Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsBahujan Samaj Party Meeting Highlights Public Discontent with BJP Government

भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी और अपराध चरम पर

Mirzapur News - मिर्जापुर में बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष महेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि समसुद्दीन राइन ने कहा कि जनता भाजपा सरकार से उब चुकी है और बसपा सरकार को याद कर रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 27 April 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी और अपराध चरम पर

मिर्जापुर। नगर के मुहंकुचवा स्थित एक लान में बहुजन समाज पार्टी का जिला स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष महेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि समसुद्दीन राइन मुख्य प्रभारी लखनऊ झांसी चित्रकूट प्रयागराज व मिर्जापुर मंडल ने जिला कमेटी एवं विधानसभा अध्यक्ष सेक्टर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि इस देश प्रदेश की जनता अब भाजपा की मोदी योगी सरकार से उब चुकी है। जनता बसपा सरकार को याद कर रही है। भाजपा सरकार में महंगाई व बेरोजगारी के साथ ही अपराध चरम पर है।

भाजपा सरकार में हत्या, बलात्कार की घटनाएं तेजी से बढ़ रहे हैं। कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने-अपने सेक्टर/बूथ को मजबूत करिए। विनोद कुमार बंगड़ी, गुड्डू राम, बैजनाथ गौतम, पन्नालाल, जिला उपाध्यक्ष सद्दाम राईन, सुरेंद्र मौर्य ने भी अपने विचार व्यक्त किया। ननकू पाल, चंद्रबली, भगवान दास, रामचंद्र बिंद, मुक्तेश्वर कुशवाहा, महेंद्र भारती, विनोद जोशी, मनोज कुमार गौतम, अविनाश कुमार गौतम, रमाशंकर बौद्ध, राजू बिंद, जगत शास्त्री आदि रहे। संचालन जिला प्रभारी अलगू राम ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें