Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsAssam Governor Honors Freedom Fighter Dada Mariyada Prasad Bind s Legacy

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भुलाया नहीं जा सकता: लक्ष्मण आचार्य

Mirzapur News - जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 23 April 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भुलाया नहीं जा सकता: लक्ष्मण आचार्य

जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में सर्वस्त्र न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रा सेनानी इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हैं। देश व समाज के लिए जीने-मरने वाले मां भारती के सच्चे सपूतों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। असम के राज्यपाल क्षेत्र के बिहसड़ा कला गांव में मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी दादा मर्यादा प्रसाद बिंद की जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इससे पहले अखिल भारत वर्षीय बिंद महासम्मेलन के बैनर तले राष्ट्रगान के बाद मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। वहीं आयोजकों ने फूल माला भेंटकर राज्यपाल का स्वागत किए।

राज्यपाल आचार्य ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में सर्वस्त्र न्यौछावर करने वाले मुराजपुर गांव की धरती के लाल दादा मर्यादा प्रसाद बिंद इतिहास के पन्नों में अमर रहेंगे। देश व समाज के लिए जीने-मरने वाले मां भारती के सच्चे सपूतों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों में अधिकांश गोल्ड मेडल बेटियां ही हासिल करती हैं। एक बेटी शिक्षित होती है तो एक परिवार के साथ ही समाज शिक्षित होता है।स्वतंत्रता सेनानी की जयंती समारोह पूर्वक मनाने के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिए। राज्यपाल ने स्थानीय धाविका 12 वर्षीया काजल तथा नौ वर्षीय मैराथन धावक बादल बिंद को मेडल व नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किए। क्षेत्र की बारह समाजसेवी महिलाओं को उपहार भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया।

संचालन राजन बिंद व अध्यक्षता विंध्यवासिनी बिंद ने की। जिला पंचायत सदस्य सूला देवी बिंद ने मुख्य अतिथि व आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद मिर्जापुर के पूर्व चेयरमैन मनोज जायसवाल, स्वामीनाथ सिंह, राम मंगल बिंद, राजेश बिंद, विजयशंकर बिंद, हरि भगवान बिंद, हीरामणि बिंद, हिंछलाल बिंद आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें