आज धरने का ऐलान, विवि ने चार छात्र प्रतिबंधित किए
Meerut News - मेरठ कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम मलिक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद छात्रों ने प्रदर्शन का ऐलान किया। विवि ने चार आरोपियों को प्रतिबंधित कर दिया है और उनके कैंपस में प्रवेश पर रोक लगा...

मेरठ। प्रमुख संवाददाता ----------------- दस मई की रात सीसीएसयू कैंपस स्थित पं.दीनदयाल उपाध्याय हॉस्टल में मेरठ कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम मलिक की पिटाई करने और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बुधवार को विवि हरकत में आ गया। छात्रों ने घटना के विरोध में आज कैंपस में बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया तो विवि ने भी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को प्रतिबंधित कर दिया। विवि ने थाना मेडिकल से चार प्रतिबंधित छात्रों के कैंपस में प्रवेश रोकने की संस्तुति की है। शुभम मलिक ने आज दस बजे कैंपस में प्रदर्शन को ऐलान किया है। इस प्रदर्शन में मेरठ कॉलेज सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में छात्रों के पहुंचने की उम्मीद है।
वीडियो वायरल होने के बाद वेस्ट यूपी के विभिन्न जिलों से भी शुभम मलिक के समर्थन में पोस्ट किए जा रहे हैं। बुधवार दोपहर छात्रों ने उक्त प्रदर्शन की घोषणा की और देर शाम विवि ने भी चार आरोपियों को प्रतिबंधित कर दिया। विवि के अनुसार प्रॉक्टोरियल बोर्ड की बैठक में सिद्धार्थ कसाना, देव राणा, आदित्य यादव और शिवम उर्फ विनय सुचा का प्रवेश प्रबंधित किया गया है। शिवम उर्फ विनय सुचा कैंपस में फॉर्मेसी का छात्र है जबकि सिद्धार्थ, देव एवं आदित्य बाहरी हैं। इसमें सिद्धार्थ बीबीएचए का छात्र रह चुका है। विवि ने थाना मेडिकल से चारों के विरुद्ध अपने स्तर से भी कठोर कार्रवाई की सिफारिश की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।