Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsVaishnavi Singhal from Mawana Secures 10th Rank in UP Board High School Exam Aspires to be IPS Officer

आईपीएस बनना है वैष्णवी का सपना

Meerut News - मेरठ/मवाना। एएस इंटर कॉलेज की छात्रा वैष्णवी सिंघल ने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश की टॉप टेन लिस्ट में दसवां स्थान प्राप्त किया है। उसने 600 में से 578 अंक प्राप्त किए हैं। वैष्णवी का सपना आईपीएस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 26 April 2025 05:29 AM
share Share
Follow Us on
आईपीएस बनना है वैष्णवी का सपना

मेरठ/मवाना। एएस इंटर कॉलेज मवाना की वैष्णवी सिंघल ने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश की टॉप टेन लिस्ट में दसवां स्थान पाया है। वैष्णवी का सपना आईपीएस बनने का है। मवाना शुगर मिल में सुपरवाइजर और नौकरी के बाद शाम को फास्टफूड का स्टॉल लगाने वाले मणिकांत की 15 वर्षीय बेटी वैष्णवी सिंघल ने 600 में से 578 अंक प्राप्त किए हैं। वैष्णवी की माता मोनिका गृहणी हैं और उनके तीन बच्चे हैं। सबसे बड़ी बेटी वैष्णवी हैं। दूसरी बेटी मनस्वी और तीसरी बेटी अवनी है। मणिकांत कहते हैं कि रोजाना रात में करीब 12 बजे जब घर पहुंचते हैं तब बेटी पढ़ती हुई मिलती है। वैष्णवी कहती हैं कि उनका सपना आईपीएस अधिकारी बनने का है। वैष्णवी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह, कोऑर्डिनेटर अंजू सिंह, चीफ प्रॉक्टर विभा जैन तथा शिक्षिका कीर्ति शर्मा, निकिता शर्मा को दिया। वैष्णवी ने बताया कि गणित के शिक्षक ध्रुव सिंह से मिले टिप्स से उन्हें गणित में सौ फीसदी अंक पाए हैं।

विद्यालय में कक्ष का नाम वैष्णवी के नाम पर

नगर पालिका अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक, प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी तथा प्रधानाचार्य डॉ. मेघराज सिंह ने वैष्णवी की उपलब्धि पर घोषणा की है कि जिस कक्षा में यह छात्रा अध्यनरत थी उस कक्ष का नाम वैष्णवी के नाम पर रखा जाएगा।

सेल्फ स्टडी पर ध्यान दिया, रोजाना की सात घंटे पढ़ाई

वैष्णवी ने बताया सोशल मीडिया से दूरी बनाते हुए सेल्फ स्टडी पर ध्यान दिया। रोजाना स्कूल से आने के बाद छह से सात घंटे पढ़ाई की। बच्ची के परिजनों और विद्यालय स्टाफ व प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह ने मिठाई खिलाकर और प्रबंधक पवन रस्तोगी ने वैष्णवी को चांदी का सिक्का देकर बधाई दी। प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह ने बताया यूपी राज्य में मेरठ जिले से उनके कॉलेज की बालिका ने स्थान पाया है।

-----------

हाईस्कूल की वैष्णवी सिंघल के प्राप्तांक

हिन्दी 93

अंग्रेजी 98

गणित 100

साइंस 98

सोशल साइंस 93

ड्राइंग 96

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें