Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsUttar Pradesh STF Takes Over Investigation of Dehradun to Meerut Ammunition Smuggling Case

देहरादून से कारतूस तस्करी में जांच एसटीएफ को ट्रांसफर

Meerut News - देहरादून से मेरठ कारतूसों की तस्करी की जांच अब यूपी एसटीएफ को ट्रांसफर कर दी गई है। मेरठ यूनिट ने 4 फरवरी को 1975 इटली मेड कारतूस बरामद किए थे। आरोपी राशिद अली ने सक्षम मलिक और सुभाष राणा के नाम का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 18 Feb 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
देहरादून से कारतूस तस्करी में जांच एसटीएफ को ट्रांसफर

देहरादून से मेरठ कारतूसों की तस्करी के मामले में जांच यूपी एसटीएफ को ट्रांसफर कर दी गई है। यूपी एसटीएफ मेरठ यूनिट ने चार फरवरी को पल्लवपुरम में 1975 कारतूसों की खेप पकड़ी थी। इन कारतूस को सक्षम मलिक और सुभाष राणा ने मेरठ भेजा था। दूसरी ओर इस मामले में उत्तराखंड पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। यूपी एसटीएफ मेरठ यूनिट ने कुछ दिन पहले कारतूसों की तस्करी का बड़ा खुलासा किया था। मेरठ के पल्लवपुरम इलाके में यूपी एसटीएफ ने मुजफ्फरनगर के जौला गांव निवासी राशिद अली की पल्लवपुरम में 4 फरवरी 2025 को गिरफ्तार किया था। आरोपी राशिद के पास से 1975 इटली मेड कारतूस-12 बोर बरामद किए गए। आरोपी राशिद ने बताया उसे शूटिंग खिलाड़ी सक्षम ने कॉल कर देहरादून प्रेमनगर स्थित आरआईएसएस शूटिंग रेंज पर बुलाया गया। यह शूटिंग रेंज अंतरराष्ट्रीय शूटर और अर्जुन अवार्डी जयपाल राणा के छोटे भाई सुभाष राणा की है। राशिद ने बताया यहां गुड्डू चाचा, सुभाष राणा मिले थे और इन्होंने कारतूस दिए थे। अब पूरी जांच सक्षम मलिक और सुभाष राणा पर फोकस है। एसटीएफ मेरठ यूनिट इन सभी के फोन कॉल डिटेल, लोकेशन और बाकी साक्ष्य जुटा रही है। कई प्रभावशाली लोग जांच प्रभावित करने का प्रयास कर रहे थे। एसटीएफ ने जांच ट्रांसफर कराने के लिए शासन से पत्राचार किया था। शासन के आदेश पर सोमवार को जांच एसटीएफ को ट्रांसफर कर दी गई है। अब मामले में यूपी एसटीएफ की मेरठ यूनिट जांच करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें