Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsUttar Pradesh State Wrestling and Football Competitions Highlights and Results

कुश्ती में मेरठ के विशाल तोमर बने विजेता

Meerut News - मेरठ में कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ द्वारा प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला अधिकारी डॉ. वीके सिंह ने इसका शुभारंभ किया। कुश्ती में विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 24 Feb 2025 04:22 AM
share Share
Follow Us on
कुश्ती में मेरठ के विशाल तोमर बने विजेता

मेरठ, संवाददाता कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिला अधिकारी डॉ. वीके सिंह ने किया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 15 मंडल के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

कुश्ती का पहला मुकाबला मेरठ के विशाल तोमर और सहारनपुर के नितिन के बीच हुआ, जिसमें विशाल तोमर विजेता बने। दूसरा मुकाबला राहुल यादव देवीपाटन और मंयक कानपुर के बीच हुआ जिसमें कानपुर के मंयक विजयी रहे। तीसरा मुकाबला नितिन यादव अयोध्या और अभिषेक यादव मेरठ छात्रावास के बीच हुआ, जिसमें अयोध्या के नितिन यादव ने जीत दर्ज की। चौथा मुकाबला सन्नी गोरखपुर और शुभम यादव वाराणसी के बीच हुआ, जिसमें गोरखपुर के सन्नी विजेता रहे। पांचवें मुकाबले में अलीगढ़ के विपिन कुमार ने आजमगढ़ के अमन यादव को हराकर जीत दर्ज की। छठा मुकाबला सुशील यादव प्रयागराज और अनुराग राय बस्ती के बीच हुआ जिसमें बस्ती के अनुराग राय विजेता रहे। सातवां मुकाबला अर्जुन बरेली और मौ. असीफ मुरादाबाद के बीच हुआ, जिसमें बरेली के अर्जुन ने जीत दर्ज की। आठवां मुकाबला दिनेश मिर्जापुर और सादाब आगरा के बीच हुआ, जिसमें आगरा के सादाब ने जीत दर्ज की। कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी डॉ अतुल सिन्हा, डॉ एसपी देशवाल, गजेंद्र सिंह, बिजेन्द्र पहलवान, जय प्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।

------------

फुटबॉल में खेले गए तीन मुकाबले

सुभारती के मैदान पर चल रही प्रदेश स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में रविवार को तीन मुकाबले खेले गए। झांसी मंडल, वाराणसी और सैफई की टीम ने अपने-अपने मुकाबले जीते।

पहला मुकाबला झांसी मंडल और मुरादाबाद के बीच खेला गया, जिसमें झांसी मंडल ने 2-1 से जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला वाराणसी मंडल और चित्रकूट की टीम के बीच खेला गया, जिसमें वाराणसी मंडल ने एक तरफा मुकाबले में 10-0 से जीत दर्ज की। दिन का आखिरी मुकाबला कानपुर और सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज ने 1-0 से जीत दर्ज की। फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन का शुभारंभ सुभारती विश्वविद्यालय के एचओडी संदीप चौधरी और क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी डॉ.अतुल सिन्हा ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें