Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsUttar Pradesh Board Exam Students Face Delays Due to Damaged Bridge

परीक्षा केंद्र पहुंचने में देरी हुई तो छात्राओं के छलक पड़े आंसू

Meerut News - मेरठ/दौराला में यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन कई परीक्षार्थी देरी से पहुंचे। कुछ को पांच मिनट की देरी पर प्रवेश मिल गया, जबकि एक परीक्षार्थी डेढ़ घंटे देरी से आया और उसे प्रवेश नहीं दिया गया। रास्ते...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 25 Feb 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
परीक्षा केंद्र पहुंचने में देरी हुई तो छात्राओं के छलक पड़े आंसू

मेरठ/दौराला। यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन सुबह की पाली में कुछ परीक्षार्थी देरी से पहुंचे। हालांकि कुछ मिनटों की देरी होने के कारण उनको केंद्र में प्रवेश मिल गया लेकिन घबराहट में उनके आंसू छलक आए। वहीं परतापुर में एक केंद्र पर एक परीक्षार्थी डेढ़ घंटे देरी से पहुंचा, जिसे परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया गया। दौराला स्थित श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कालेज केंद्र पर सुबह की पाली में कुछ छात्राएं देर से पहुंची। उन्होंने बताया कि दौराला-मसूरी मार्ग के क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का कार्य चल रहा और मार्ग बंद किया गया है। इस कारण उन्हें देर हो गई। केंद्र व्यवस्थापिका डॉ. नीरा तोमर ने बताया कि परीक्षार्थी पांच मिनट से भी कम की देरी से पहुंचे थे, इसलिए सभी को प्रवेश दे दिया गया। लेकिन घबराहट में कुछ छात्राओं के आंसू छलक आए। उन्हें समझाते हुए परीक्षा के लिए भेजा गया। कुछ छात्राओं ने बताया कि गांवों के रास्तों पर अधिक वाहन होने के कारण जगह जगह जाम लगा था। जिसके चलते उन्हें देर हो गई। केंद्र व्यस्थापिका ने कहा कि क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत से पहले विद्यार्थियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी, ताकि विद्यार्थी समय से परीक्षा केंद्र पहुंच सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें