परीक्षा में आधे अभ्यर्थी भी नहीं हुए उपस्थित, 44 प्रतिशत ने दिया एग्जाम
Meerut News - मेरठ में रविवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य अभियंत्रण सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में 7202 में से केवल 3172 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जो 44 प्रतिशत है। सख्त चेकिंग और...

मेरठ। मेरठ में 16 केंद्रों पर रविवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज की ओर से राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य व विशेष चयन) प्रारंभिक परीक्षा हुई। परीक्षा के दौरान चेकिंग सख्त रही। मुख्य द्वार पर अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र देखे गए। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी हुई। परीक्षा में मात्र 44 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही। मेरठ जिले में 16 केंद्रों पर 7202 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें 3172 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। 4030 ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा में स्टेटिक मजिस्ट्रेट से लेकर सचल दस्तों ने भी निरीक्षण किया। प्रत्येक परीक्षा केंद्र निगरानी में रहा। जीआईसी केंद्र पर अभ्यर्थी सचिन वर्मा ने बताया कि मौसम विज्ञान, जलवायु परिवर्तन, सरकार की योजनाओं से संबंधित सवाल और पुरस्कार समारोह से जुड़े अधिक सवाल रहे। पेपर देकर निकले विशाल ने बताया कि पेपर ठीक रहा। वर्ष 2024 से जुड़े समारोह व घोषणाओं, एआई पर कई सवाल आए। अभ्यर्थी अभिषेक ने बताया कि एक प्रश्न समझ से बाहर रहा।
परीक्षा में पूछे गए सवाल
नील की खेती के संबंध में चंपारण में महात्मा गांधी को आमंत्रित किसने किया था?
भारत में 5जी दूर संचार प्रौद्योगिकी किस वर्ष में शुरू की गई ?
रसायन विज्ञान में 2023 का नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया?
सूर्य पृथ्वी की सतह पर कितने मिनट का कोण बनाता है?
लंबे दिन व सबसे लंबी रात वाली तारीखें बताओ ?
पृथ्वी किी सतह पर उस बिंदु के ठीक ऊपर जहां भूकंप आता है, उसे क्या कहा जाता है ?
भारतीय उद्योगपति रतन टाटा, जिनका निधन वर्ष 2024 में हुआ, को पदम विभूषण अवार्ड किस वर्ष दिया गया?
2024 में शुरु की गई उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।