Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsUP Board Exams 2025 Begin Today with 79 674 Students in Meerut

मेरठ में 102 केंद्रों पर आज से यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू

Meerut News - मेरठ। यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 का आगाज आज से हो रहा है। 102 परीक्षा केंद्रों पर 79,674 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। सुबह 7.30 बजे से प्रवेश शुरू होगा। परीक्षार्थियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 24 Feb 2025 04:25 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ में 102 केंद्रों पर आज से यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू

मेरठ। यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 का आज से आगाज हो रहा है। रविवार को भी डीआईओएस कार्यालय, मंडल कार्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय में परीक्षा संबंधी कार्य हुआ और कंट्रोल रूम चेक किए गए। केंद्रों पर परीक्षा कक्षों में सफाई, पानी से लेकर शौचालय आदि सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया। परीक्षार्थियों के लिए शुभकामनाओं के संदेश लगाए गए। पहले दिन परीक्षार्थियों का जोरदार स्वागत किया जाएगा। मेरठ जनपद में 102 परीक्षा केंद्रों पर 79 हजार 674 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जिसमें हाईस्कूल के परीक्षार्थी 39,432 और इंटरमीडिएट में 40,242 परीक्षार्थी हैं। मेरठ मंडल में तीन लाख 17 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जिसमें दसवीं में एक लाख 62 हजार 535, इंटर में एक लाख 54 हजार 626 परीक्षार्थी हैं।

वहीं, रविवार को सभी केंद्र व्यवस्थापकों की ऑनलाइन बैठक हुई, जिसमें परीक्षा की तैयारी पर चर्चा हुई। डीआईओएस कार्यालय में संशोधन के लिए कुछ परीक्षार्थी पहुंचे। परीक्षार्थियों को सूचित किया गया है कि सही समय पर पहुंचे। सुबह 7.30 बजे से केंद्रों पर प्रवेश शुरू हो जाएगा।

फूलमाला पहनाकर होगा परीक्षार्थियों का स्वागत

परीक्षार्थियों की तलाशी के बाद उनको फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए अंदर भेजा जाएगा। जेडी ओंकार शुक्ल ने बताया कि आज सुबह 7.30 बजे से जीआईसी में यह शुरू होगा।

केंद्रों पर लगाए शुभकामनाओं के बोर्ड

केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा से पहले शुभकामनाओं के संदेश लगाए गए। श्री मल्हू सिंह मटौर आर्य कन्या इंटर कालेज में प्रधानाचार्या डॉ. नीरा तोमर ने बताया स्कूल में गर्ल्स का केंद्र है, तो बेटियों को आगे बढ़ाने व परीक्षा में शुभकामनाओं से संदेश लिखे गए।

आज इन विषयों की है परीक्षा

- सुबह पाली का समय सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक, दूसरी पाली 2.00 बजे से 5.15 बजे तक

- हाईस्कूल में हिंदी, प्रारंभिक हिंदी विषय, हेल्थ केयर

- इंटरमीडिएट में सैन्य विज्ञान, हिंदी, सामान्य हिंदी विषय का पेपर।

-------------

परीक्षार्थियों पर एक नजर

मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय छात्र छात्रा योग

हाईस्कूल

रेगुलर 284843 239562 524455

प्राइवेट 11993 597 1790

इण्टर

रेगुलर 285776 219719 505495

प्राइवेट 10741 5380 16121

-------------------------------------------------

परीक्षार्थियों को किया गया सचेत

यूपी बोर्ड परीक्षा के संबंध में सचिव ने कहा है परिषद की मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बोर्ड परीक्षा में शामिल होने, प्रवेश पत्र निगर्त करने के लिए परीक्षार्थियों से अवैध धनराशि की मांग के संबंध में शिकायत, अफवाह संज्ञान में आई हैं। स्पष्ट किया जा रहा है बोर्ड परीक्षा में शामिल होने, प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क का प्रावधान नहीं है। शिकायत आने पर डीआईओएस द्वारा संबंधित दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। प्रयागराज में हेल्पडेस्क 18001805310 व 18001805312 सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक संचालित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें