Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsTragic Suicide Case in Meerut Family Demands Action Against Accused Youths

सुसाइड करने वाले युवक के परिजनों का एसएसपी ऑफिस पर हंगमा

Meerut News - मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र में एक युवक ने चोरी के झूठे आरोप और दो युवकों द्वारा मारपीट से क्षुब्ध होकर आत्महत्या की। परिजनों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। युवक का नाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 25 Feb 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
सुसाइड करने वाले युवक के परिजनों का एसएसपी ऑफिस पर हंगमा

मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले चोरी के झूठे इल्जाम और दो युवकों द्वारा मारपीट व मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने से क्षुब्ध एक युवक के सुसाइड मामले में सोमवार को परिजन एसएसपी ऑफिस पहुंचे। परिजनों ने हंगामा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। औरंग शाहपुर डिग्गी निवासी मुस्तफा अपने परिजनों और क्षेत्रवासियों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे। मुस्तफा के बेटे राहिल ने बताया कि उसका भाई आलम एक फैक्ट्री में काम करता था। आरोप है कि मोहल्ले के ही दो युवक भी फैक्ट्री में काम करते थे। जो आलम को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए अक्सर उसके साथ मारपीट करते थे। कुछ दिन पहले आरोपियों ने आलम को फैक्ट्री से दो लाख की चोरी के झूठे मामले में फंसा दिया। इसके बाद फैक्ट्री मालिक और दोनों युवकों ने फैक्ट्री में बंद करके आलम की जमकर पिटाई की। घटना से आहत होकर एक सप्ताह पहले आलम ने घर में खुदकुशी कर ली। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मेडिकल थाने में तहरीर दी गई। लेकिन, पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। उधर, एसएसपी डा विपिन ताडा ने इस मामले में सीओ सिविल लाइन को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें