पेट्रोल पंप पर किशोर को धमकाने वाले दबोचा, पिस्टलनुमा लाइटर बरामद
Meerut News - मेरठ में टीपीनगर पुलिस ने पेट्रोल पंप पर किशोर को पिस्टल दिखाने वाले युवक को गिरफ्तार किया। युवक ने पेट्रोल भराने के विवाद के दौरान प्रक्षाल जैन पर पिस्टल तान दी थी, जो बाद में लाइटर निकली। आरोपी की...

मेरठ। कार्यालय संवाददाता टीपीनगर पुलिस ने पेट्रोल पंप पर कहासुनी के बाद किशोर को पिस्टल दिखाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से पिस्टलनुमा लाइटर बरामद किया है।
महावीरजी नगर निवासी प्रक्षाल जैन 23 अप्रैल को दिल्ली रोड स्थित पंप पर पेट्रोल लेने पहुंचा। पहले पेट्रोल भराने को लेकर बाइक सवार युवक से विवाद हो गया। आरोप है युवक ने पिस्टल निकालकर प्रक्षाल पर तान दी। लोगों को इकट्ठा होते देख आरोपी वहां से भाग निकला। प्रक्षाल के भाई आरजव की तरफ से टीपीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। वाहन का नंबर उपलब्ध कराया गया। पुलिस ने आरोपी की पहचान करते हुए शनिवार को दबिश डाली और उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान वीर पार्चा निवासी आलोक विहार ब्रह्मपुरी के रूप में हुई। उसने बताया जो पिस्टल उसने प्रक्षाल पर तानी थी, वह लाइटर है। अचानक विवाद हुआ और उसने प्रक्षाल को डरा दिया। एसएचओ का कहना है आरोपी का 151 में चालान करते हुए 41 के नोटिस पर छोड़ा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।