प्राथमिक विद्यालय रजपुरा में पांच दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ
Meerut News - मेरठ के प्राथमिक विद्यालय रजपुरा में पांच दिवसीय समर कैंप का उद्घाटन हुआ। ग्राम प्रधान विकास बिलटोरिया और प्रधानाध्यापिका पुष्पा यादव ने इसे प्रारंभ किया। पहले दिन बच्चों ने योग, नृत्य और खेलकूद जैसी...

मेरठ। प्राथमिक विद्यालय रजपुरा में पांच दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ शनिवार को हुआ। उद्घाटन ग्राम प्रधान विकास बिलटोरिया, ग्राम सचिव पंकज कुमार तथा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पुष्पा यादव ने किया। कैंप के प्रथम दिन बच्चों द्वारा योग, नृत्य, जुंबा, खेलकूद एवं विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं कविता त्यागी, करुणा, निशा शर्मा, पूजा रस्तोगी एवं अनु यादव रहीं। छात्राएं भावना, आरती, मेघना, निशा यादव, खुशी एवं सजना भी सहयोगी भूमिका में रहीं। प्रबंध समिति की अध्यक्ष मोनिका, सदस्य पूनम उपाध्याय ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।