Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsStudent Group Conflict at Chaudhary Charan Singh University Allegations of Firing

यूनिवर्सिटी के छात्र गुटों विवाद तूल पकड़ा, फायरिंग का आरोप लगाया

Meerut News - चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में छात्र गुटों के बीच विवाद बढ़ गया है। आदित्य पक्ष ने फायरिंग का आरोप लगाया है, लेकिन आरोपी अक्षय बैंसला ने यह साबित किया कि वह घटना के समय अपने गांव में था। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 21 April 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
यूनिवर्सिटी के छात्र गुटों विवाद तूल पकड़ा, फायरिंग का आरोप लगाया

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्र गुटों का विवाद फिर तूल पकड़ गया है। इस बार आदित्य पक्ष ने शास्त्रीनगर ए-ब्लॉक में रविवार शाम को चार बजे फायरिंग किए जाने का आरोप लगाया। मेडिकल थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि जिस अक्षय बैंसला पर आरोप लगाया है, वह घटना के समय अपने गांव में मौजूद था। इसी वीडियो फुटेज भी अक्षय ने पुलिस को उपलब्ध कराई है। बुलंदशहर के गुलावठी थानाक्षेत्र के गांव कोटा निवासी आदित्य ने पुलिस को बताया कि रविवार शाम चार बजे चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से शास्त्रीनगर ए-ब्लॉक आवास जा रहा था। इसी दौरान ए-ब्लॉक में ही दो बाइकों पर कुछ युवक आए और कातिलाना हमला करते हुए फायरिंग कर दी। इस दौरान वरूण सिरोहा निवासी टोडा, अवनीश बावरा निवासी लावड़, अभिषेक विकल निवासी किला, अक्षय बैंसला निवासी मानपुर खरखौदा समेत चार लोगों पर आरोप लगाया गया। बताया कि इन लोगों से यूनिवर्सिटी के अंदर से ही पूर्व की दुश्मनी है। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड बताकर तहरीर मेडिकल पुलिस को दी गई।

वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने छानबीन शुरू की है। इस दौरान अक्षय बैंसला ने भी पुलिस को बताया कि 18 मार्च को उसके ऊपर यूनिवर्सिटी में गोलीबारी की गई थी, जिसका मुकदमा दर्ज कराया गया था। बताया कि जिस समय की घटना बताई जा रही है, वह घटना के समय गांव में था। इसकी वीडियो भी पुलिस को दी गई है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है और जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें