Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsSkill Development Academy Launch at CCS University Meerut on March 1

एक मार्च को कैंपस आएंगे जयंत चौधरी

Meerut News - मेरठ के चौधरी चरण सिंह विवि में 1 मार्च से कौशल विकास एकेडमी की शुरुआत होगी। इसमें 13 कौशल विकास कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव है। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 22 Feb 2025 05:04 AM
share Share
Follow Us on
एक मार्च को कैंपस आएंगे जयंत चौधरी

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस में छात्रों को कौशल का प्रशिक्षण देने के लिए एकेडमी की शुरुआत एक मार्च को हो जाएगी। शुक्रवार को स्किल इंडिया टीम कैंपस पहुंची और संसाधनों का निरीक्षण किया। एकेडमी में 13 कौशल विकास कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव है। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी एक मार्च को विश्वविद्यालय के साथ प्रस्तावित एमओयू पर साइन करने पहुंचेंगे। कैंपस के छात्र एकेडमी में कौशल विकास के कोर्स करते क्रेडिट हासिल कर सकेंगे। एनएसडीसी एकेडमी कैंपस स्थित सरछोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज में शुरू होगी। कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला और केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी विश्वविद्यालय में कौशल विकास के लिए विशेष केंद्र शुरू करने पर पहले ही सहमति जता चुके हैं। शुक्रवार को मंत्रालय की टीम ने कैंपस का दौरा किया। प्रो.हरे कृष्णा, प्रो.वीरपाल सिंह, डॉ.प्रदीप चौधरी, डॉ.नीरज सिंघल, इं.मनीष मिश्रा एवं मनोज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सीसीएसयू के अनुसार एनएसडीसी एकादमी की स्थापना से व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास को नई दिशा मिलेगी। छात्र तकनीकी दक्षता हासिल करते हुए उद्योगों की मांग के अनुसार प्रशिक्षित हो सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें