Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsSignificant Changes in UP Board Rankings Meerut and Saharanpur Districts Show Improvement

छात्रों के प्रदर्शन से इंटर में उछली रैंक, दसवीं में फिसली

Meerut News - मेरठ-सहारनपुर मंडल के सात जिलों में 2024 और 2025 की रैंकिंग में बड़े बदलाव हुए हैं। इंटर में सभी जिलों का प्रदर्शन अच्छा रहा है, जबकि दसवीं में मेरठ और मुजफ्फरनगर को छोड़कर अन्य जिलों में गिरावट आई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 26 April 2025 05:34 AM
share Share
Follow Us on
छात्रों के प्रदर्शन से इंटर में उछली रैंक, दसवीं में फिसली

मेरठ। बंपर रिजल्ट के बावजूद मेरठ-सहारनपुर मंडल के सात जिलों में दो वर्षों की प्रदेश रैंकिंग में बड़े उलटफेर हुए हैं। इंटर में मेरठ-सहारनपुर मंडल के जिलों की रैंकिंग में जबरदस्त सुधार हुआ है, जबकि दसवीं में मेरठ-मुजफ्फरनगर को छोड़ बाकी कोई जिला 2024 की प्रदेश रैंकिंग को कायम नहीं रख सका। 2024 के सापेक्ष दसवीं में उक्त दो जिलों को छोड़ बाकी में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। यह रैंक संबंधित जिले में परीक्षा में शामिल एवं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के आधार पर निकाली जाती है। इंटर में सभी जिलों का अच्छा प्रदर्शन, रैंक सुधरी

2024 एवं 2025 की रिजल्ट प्रतिशत के आधार पर जारी जनपद रैंक में इंटर में तस्वीर अच्छी है। शामली की इस साल यूपी में 10 वीं रैंक है, जबकि बीते वर्ष यह 25वें पायदान पर था। शामली की रैंक में इंटर में 15 अंकों का सुधार हुआ। बीते वर्ष के सापेक्ष मेरठ में 11, बागपत में 17, मुजफ्फरनगर में 11, सहारनपुर में 39, बुलंदशहर में 27 और हापुड़ में 13 अंकों का सुधार हुआ है। सबसे श्रेष्ठ प्रदर्शन सहारनपुर का रहा। इस जिले में बीते वर्ष 12वीं की प्रदेश में 59वीं रैंक थी जो इस बार 20वें पायदान पर है।

दसवीं में केवल मेरठ-मुजफ्फरनगर अच्छे

दसवीं के परिणाम में उक्त जिलों में से केवल मेरठ-मुजफ्फरनगर ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। 2024 के सापेक्ष मेरठ की रैंक 14 से नौ और मुजफ्फरनगर की 22 से 17वें पायदान पर पहुंची है। बाकी जिले बीते वर्ष के रिजल्ट के आधार पर फिसले हैं। शामली की रैंक में 13, बागपत में 27, सहारनपुर में 27, बुलंदशहर में 16 और हापुड़ में 57 अंकों की गिरावट हुई है। दसवीं की रैंक में सबसे खराब हापुड़ रहा है। 2024 में हापुड़ की दसवीं में प्रदेश स्तर पर 12वीं रैंक थी जबकि इस बार यह 69 है।

रैंक

------------------------------------------------

जिला 2025 2024

10वी 12 वीं 10वी 12 वीं

-------------------------------------------------

शामली 22 10 09 25

मेरठ 09 31 14 42

बागपत 40 24 13 41

मुजफ्फरनगर 17 26 22 37

सहारनपुर 46 20 19 59

बुलंदशहर 48 13 32 40

हापुड़ 69 09 12 22

-----------------------------------------------

स्रोत: यूपी बोर्ड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें