मेरठ में फलस्तीन और इजराइल के झंडे ने मचाई खलबली
Meerut News - मेरठ में पाकिस्तान को लेकर विरोध के बीच, ब्रह्मपुरी में फलस्तीन और परीक्षितगढ़ में इजराइल के झंडे ने हंगामा मचाया। पुलिस ने फलस्तीन का झंडा लगाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया और इजराइल के झंडे की...

मेरठ। पाकिस्तान को लेकर शुरू हुए चौतरफा विरोध के बीच शनिवार को मेरठ में ब्रह्मपुरी में फलस्तीन और परीक्षितगढ़ में इजराइल के झंडे ने खलबली मचा दी। ब्रह्मपुरी में पुलिस ने छत से झंडा उतरवाकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जबकि परीक्षितगढ़ मामले की जांच कराई जा रही है। शनिवार सुबह रिंकू चौहान नाम के एक्स एकाउंट से फलस्तीन का झंडा लगा एक वीडियो अपलोड हुआ। यह वीडियो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा यूपी पुलिस, डीएम मेरठ, बीजेपी हेडक्वार्टर और एडीजी मेरठ जोन को टैग किया गया था। पोस्ट की जानकारी पुलिस अफसरों को हुई तो हड़कंप मचा दिया। एसएचओ ब्रह्मपुरी रमाकांत पचौरी को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जांच में पता चला कि जिस छत पर झंडा लगा है, वह मकान तारापुरी बांसों वाली गली में है। इस मकान में किराए पर रहने वाले आजम पुत्र जमीर खान ने झंडा लगाया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झंडा उतारा और आजम को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पूछताछ में आजम ने बताया कि फलस्तीन गरीबों की मदद करता है, इसलिए उसने झंडा लगा लिया था।
दूसरी ओर परीक्षितगढ़ के अगवानपुर गांव में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया। यहां शरारती तत्वों ने बस अड्डे के पास सड़क पर जगह जगह इजराइल के झंडे की पेंटिंग बना दी और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो की भनक लगते ही अफसरों ने पुलिस को जांच के आदेश दिए। एसएचओ दिनेश प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और पेंटिंग को मिटवा दिया।
------------
इनका कहना है...
ब्रह्मपुरी में मकान की छत पर फलस्तीन का झंडा लगाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई की जा रही है। अगवानपुर मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। - डा. विपिन ताडा, एसएसपी, मेरठ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।