Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsPolice Arrest Husband and In-laws in Suspected Murder of Shaheen in Sardhana

शाहीन हत्याकांड का खुलासा कर पुलिस ने पति, सास व ससुर को भेजा जेल

Meerut News - सरधना में शाहीन की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने पति निशात और सास-ससुर को गिरफ्तार किया है। पति ने पत्नी को दरवाजा न खोलने और युवक से बात करने के शक में पीटने और गला दबाने की बात स्वीकार की। शाहीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 24 Feb 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
शाहीन हत्याकांड का खुलासा कर पुलिस ने पति, सास व ससुर को भेजा जेल

सरधना, संवाददाता मोहल्ला इस्लामाबाद में हुई शाहीन की मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पति ने पत्नी के दरवाजा न खोलने, किसी युवक से बात करने के शक पर उसे पीटने और गला दबाने की बात कुबूल की। पुलिस ने आरोपी पति, सास-ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। देवर फरार है। उसकी तलाश जारी है।

शनिवार को संदिग्ध हालात में शाहीन पुत्री इरफान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। पति व ससुराल वाले उसे मेरठ के अस्पताल में लेकर पहुंचे थे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। ससुराल वाले शाहीन के शव को अस्पताल में छोड़कर भागने की फिराक में थे, लेकिन अस्पताल स्टाफ ने शक होने पर उन्हें पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह ने बताया शाहीन के पति निशात ने पूछताछ में बताया शुक्रवार रात वह दोस्त के साथ बाहर गया था। करीब एक बजे जब वह घर पहुंचा उसने पत्नी को दरवाजा खुलवाने के लिए आवाज लगाई। आरोप है दो घंटे तक दरवाजा नहीं खुला। वह बाहर ही खड़ा रहा। करीब तीन बजे पत्नी ने दरवाजा खोला। जिसके बाद उनकी कहासुनी हो गई। निशात ने पत्नी पर किसी युवक से बात करने का आरोप लगाया तो वह भड़क गई और उसने निशात को थप्पड़ मार दिया। इससे गुस्साए निशात ने उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। शाहीन के पिता इरफान ने थाने में पति निशात, ससुर वजरूददीन, सास शबन व देवर याहिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें