Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsNewborns Protected from Hepatitis B with Vaccination at Meerut Medical College

अब बच्चों में मां से नहीं पहुंच पाएगी हेपेटाइटिस की बीमारी

Meerut News - मेरठ में एक गर्भवती मां से जन्मे नवजात शिशु को हेपेटाइटिस-बी वायरस से बचाने के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है। 24 घंटे के भीतर नवजात को टीका लगाने से वायरस का संक्रमण समाप्त हो जाएगा। सरकारी अस्पतालों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 23 Feb 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
अब बच्चों में मां से नहीं पहुंच पाएगी हेपेटाइटिस की बीमारी

मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता। हेपेटाइटिस-बी से संक्रमित गर्भवती मां से जन्मे नवजात शिशु में हेपेटाइटिस वायरस का संक्रमण नहीं होगा। इसकी रोकथाम के लिए मेडिकल कॉलेज के हेपेटाइटिस विभाग को वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है। 24 घंटे के अंदर नवजात शिशु को देने से हेपेटाइटिस वायरस का संक्रमण खत्म हो जाएगा। अस्पताल में प्रसव करने वाली हेपेटाइटिस ग्रस्त गर्भवती महिलाओं की सूची हेपेटाइटिस के मेडिकल सेंटर को भेज दी गई है।

हेपेटाइटिस सेंटर के नोडल प्रभारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि शिशु को हेपेटाइटिस बी इम्युनोग्लोबुलिन (एचबीआइजी) का टीका निशुल्क लगेगा। शिशु को हेपेटाइटिस बी का टीका भी लगाया जाएगा। सरकारी अस्पतालों में पैदा होने वाले शिशुओं के लिए ये दोनों टीके निशुल्क हैं।

---------------------------------

यह टीका सक्रिय एंटीबाडी होता है। यह तत्काल वायरस को खत्म कर देता है। इम्युनोग्लोबुलिन का टीका उन स्वास्थ्यकर्मियों को भी लगाया जाएगा, जिन्हें मरीजों का इलाज करते समय सुई चुभ गई हो या ब्लेड से कट लग गया हो।

- डॉ. अरविद कुमार, नोडल प्रभारी, हेपेटाइटिस सेंटर, मेडिकल कॉलेज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें