नौचंदी मेला, अभी और करना पड़ेगा इंतजार
Meerut News - मेरठ में नौचंदी मेले की तैयारी अभी पूरी नहीं हुई है। नगर निगम के अधिकारी अभी भी मंथन कर रहे हैं और दुकानों, पार्किंग तथा कार्यक्रमों का आवंटन नहीं हो पाया है। हालांकि, अधिकारियों का दावा है कि 15 मई...

मेरठ। नौचंदी मेले के लिए लोगों को अभी और इंतजार करना होगा। मेला को लेकर अभी नगर निगम के अधिकारियों का मंथन पूरा नहीं हुआ है। मेले में लगने वाली दुकानें, पार्किंग के साथ ही पटेल मंडप में होने वाले कार्यक्रम अभी तक फाइनल नहीं हो पाए हैं। हालांकि अधिकारियों का दावा है कि 15 मई तक नौचंदी मेला शुरु करा दिया जाएगा। नौचंदी मेले का शहर की जनता को पूरे साल इंतजार रहता है। 23 मार्च को मेले का उद्घाटन हुआ था। एक महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी नगर निगम मेले की तैयारियों को फाइनल नहीं कर पाया है।
नौंचदी मेले के उद्घाटन के दौरान महापौर को अनदेखा करना, निमंत्रण पर उनका नाम न होने को लेकर काफी विवाद रहा। मेले के नोडल अधिकारी सीडीओ को हटाकर नगरायुक्त को नोडल अधिकारी बनाया गया। लेकिन उद्घघाटन के एक माह बाद भी मेले में लगने वाली दुकानों का आवंटन नहीं हो पाया है। बुलंदशहर में नुमाइश खत्म होने के बाद दुकानदारों ने नौचंदी मैदान में डेरा डाल दिया है लेकिन अभी तक उन्हें कहां दुकान लगानी है यह पता तक नहीं है। अपर नगरायुक्त ने बताया कि मेले को जल्द शुरू करने की तैयारी है नगरायुक्त से वार्ता कर मेले होने वाले कार्यक्रम को फाइलन किया जाना है। टेंडर प्रक्रिया चल रही है। 10 से 15 मई के बीच मेला शुरू करा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।