Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMurder Case Solved DJ Owner Hemant Kumar Killed Over Money Dispute

शराब पिलाई फिर जैकेट की डोरी से घोट दिया हेमंत का गला

Meerut News - मेरठ में, एसपी देहात की स्वॉट टीम ने डीजे मालिक हेमंत कुमार की हत्या का खुलासा किया। हेमंत की हत्या दो युवकों ने पैसे के विवाद के चलते की। दोनों ने पहले उसे शराब पिलाई और फिर गला दबाकर हत्या कर दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 23 Feb 2025 03:59 AM
share Share
Follow Us on
शराब पिलाई फिर जैकेट की डोरी से घोट दिया हेमंत का गला

मेरठ। कार्यालय संवाददाता एसपी देहात की स्वॉट टीम और फलावदा पुलिस ने शनिवार को डीजे मालिक हेमंत कुमार की हत्या का खुलासा कर दिया। हेमंत की हत्या किराये पर डीजे चलाने वाले दो युवकों ने की थी। वारदात वाली रात दोनों ने हेमंत को पहले शराब पिलाई और फिर जैकेट की डोरी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। कत्ल के पीछे वजह पैसों का विवाद सामने आया है।

पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी देहात डा. राकेश कुमार मिश्रा और सीओ मवाना अभिषेक पटेल ने बताया कि फलावदा के ग्राम नंगला हरेरू के जंगल में गुरुवार को एक युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रामबाग कालोनी निवासी हेमंत उर्फ अंकुर पुत्र भगवान सिंह के रूप में हुई। मृतक के भाई कुलदीप की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की। पुलिस ने करीब 15 लोगों को उठाकर पूछताछ की गई लेकिन कोई मजबूत क्लू हाथ नहीं लगा। पुलिस ने एक संदिग्ध जगवीर उर्फ जोगेंद्र निवासी ग्राम पलड़ा हस्तिनापुर को उठाकर पूछताछ की तो हत्या की गुत्थी खुलती चली गई। उसने हत्या में दिपांशु निवासी मोहल्ला हीरालाल थाना मवाना के साथ होने का खुलासा किया।

ऐसे की हेमंत की हत्या

सीओ अभिषेक पटेल ने बताया कि दोनों आरोपियों को साथ बैठाकर की गई पूछताछ में खुलासा हुआ कि हेमंत ने डीजे बनाया हुआ था। जगवीर और दिपांशु ने उससे डीजे किराये पर ले रखा था और शादी पार्टियों में बजाते थे। जो कमाई होती थी, तीनों बांट लेते थे। पुराना हिसाब क्लीयर था लेकिन इस वर्ष का हिसाब यह दोनों नहीं दे रहे थे। इसे लेकर अक्सर हेमंत गाली गलौज करता था। 19/20 फरवरी की रात दोनों हेमंत को फलावदा क्षेत्र के ग्राम नंगला हरेरू के जंगल स्थित आम के बाग में ले गए। वहां हेमंत को खूब शराब पिलाई और फिर जैकेट के हुड में लगी डोरी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें