जेईई मेन में चमके मेरठ के मेधावी, वंश की 453वीं रैंक
Meerut News - मेरठ के वंश गुप्ता ने जेईई मेन में 99.97 पर्सनटाइल हासिल कर टॉप किया है। उनकी ऑल इंडिया रैंक 453 है। वंश आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना चाहते हैं। उन्होंने आकाश-इन्विक्टस से तैयारी की...

मेरठ। शुक्रवार देर रात जारी जेईई मेन के परिणाम में मेरठ के मेधावियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। एनआईटीज और ट्रिपलआईटीज में प्रवेश के लिए जरूरी और आईआईटी में प्रवेश के पहले चरण में मेरठ में वंश गुप्ता टॉपर बने हैं। वंश ने 99.97 पर्सनटाइल हासिल करते हुए उपलब्धि हासिल की है। वंश ने टॉप-500 रैंक में मेरठ से जगह बनाई है। वंश गुप्ता की एआईआर (ऑल इंडिया रैंक) 453 है। वंश गुप्ता का लक्ष्य जेईई एडवांस पर है और वह आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं। वंश गुप्ता के अनुसार जितनी मेहनत की, उसी के अनुसार परिणाम आया है। उन्हें थोड़ा और बेहतर की उम्मीद थी। वंश के अनुसार फिलहाल वह जेईई एडवांस की तैयारी पर केंद्रित हैं। वंश के अनुसार देश के टॉप रैंक होल्डर्स की पहली प्राथमिकता आईआईटी बॉम्बे होती है। ऐसे में वह भी आईआईटी बॉम्बे को प्राथमिकता देंगे। वंश सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र हैं और इसी साल इंटर के पेपर दिए हैं। वंश ने आकाश-इन्विक्टस से जेईई मेन की तैयारी की।
वंश के अनुसार उन्होंने स्कूल और कोचिंग क्लास में सामंजस्य बैठाते हुए तैयारी की। वंश के पिता संजीव कुमार गुप्ता एकाउंटेंट हैं, जबकि माता राखी गोयल शिक्षिका हैं। वंश को बॉस्केटबाल एवं चेस पसंद है। शेक्सपीयर के नॉवेल पढ़ना भी पंसद हैं।
18 मई को जेईई एडवांस के पेपर
मेरठ से जेईई मेन में दो सौ से अधिक विद्यार्थियों ने सफलता हासिल करते हुए जेईई एडंवास के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जेईई एडवांस 18 मई को होना है।
आकाश इन्विक्टस का दावा, 20 छात्रों के 99 पर्सनटाइल से ज्यादा
आकाश-इन्विक्टस ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए जेईई मेन में 20 छात्र-छात्राओं के 99 एवं इससे अधिक पर्सनटाइल पाने का दावा किया है। इन्विक्टस हेड मोहम्मद इलिहास खान और सेंटर हेड कुमार गौरव के अनुसार इन छात्रों में धवल रस्तौगी, रचित कुमार, अनुनय सिंह, सत्यम गर्ग, प्रियांशु बंसल, शिवांश सिंघल, अभिनव शर्मा, अंश गर्ग, आयुष द्विवेदी, अभ्युदय सिंह, दक्ष सक्सेना, अभिनव अग्रवाल, संयम जैन, विशेष अग्रवाल, अर्नव रस्तौगी, शीर्ष अग्रवाल, कुनाल जैन एवं श्रेयांश रस्तौगी शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।