Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMerath Students Excel in UGC NET-JRF and PhD Exams with Over 100 Successes

नेट-जेआरएफ के परिणाम के चमके मेधावी

Meerut News - मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के मेधावियों ने यूजीसी नेट-जेआरएफ और पीएचडी परीक्षा में सफलता हासिल की है। मेरठ मंडल में सौ से अधिक विद्यार्थी सफल रहे हैं। विभिन्न विषयों में छात्रों ने उत्कृष्टता...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 25 Feb 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
नेट-जेआरएफ के परिणाम के चमके मेधावी

मेरठ। प्रमुख संवाददाता चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों के मेधावियों ने यूजीसी नेट-जेआरएफ और पीएचडी परीक्षा में अपनी प्रतिभा को साबित करते हुए सफलता हासिल की है। मेरठ मंडल में सौ से अधिक विद्यार्थी यूजीसी नेट, जेआरएफ एवं पीएचडी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। कैंपस के हिन्दी, संस्कृत, उर्दू, मनोविज्ञान और इतिहास सहित विभिन्न विषयों में नेट-जेआरएफ में खुद को साबित किया है।

उर्दू में नुजहत, फरहत, शाहनाज सफल

कैंपस स्थित उर्दू विभाग की छात्रा नुजहत अख्तर, फरहत अख्तर, शहनाज परवीन ने उर्दू में सफलता पाई है। एमए चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र मोहम्मद अरशद पीएचडी के लिए उत्तीर्ण हुए। प्रो.असलम जमशेदपुरी ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी।

-----------

हिन्दी में प्रियांशु, गरिमा, रिया, नेहा ने बाजी मारी

हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग से प्रियांशु, गरिमा सिंह, रिया सिंह और नेहा ठाकुर ने नेट में सफलता पाई है। विभागाध्यक्ष प्रो.नवीन चंद्र लोहनी ने सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं।

----------

संस्कृत में प्राची नेट, दीपांशी पीएचडी में सफल

संस्कृत से छात्रा प्राची आर्या ने नेट, पीएचडी और दीपांशी त्यागी ने पीएचडी के लिए परीक्षा उत्तीर्ण की है। विभागाध्यक्ष डॉ.वाचस्पति मिश्र, डॉ. ओमपाल शास्त्री, डॉ.नरेंद्र तेवतिया ने सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

----------------

मनोविज्ञान में रिशु शर्मा का जेआरएफ उत्तीर्ण

मनोविज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रो.अल्पना अग्रवाल के अनुसार रिशु शर्मा ने जेआरएफ, जबकि हादिया अजहर, अंजलि निम, शुभम सागर, रूपा शर्मा, दिव्यांशी राणा एवं ऋचा नेट में उत्तीर्ण हुई हैं। भूपेंद्र एवं अनुराग ने पीएचडी श्रेणी में सफलता पाई है।

--------------

निकिता शर्मा ने कंप्यूटर साइंस में पाई सफलता

निकिता शर्मा ने कंप्यूटर साइंस विषय में पीएचडी के लिए सफलता हासिल की है। निकिता ने 98.72 पर्सनटाइल प्राप्त की है। निकिता भाजपा के पूर्व प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा की बेटी हैं।

----------------

हर्ष ढाका इतिहास में नेट उत्तीर्ण

मेरठ कॉलेज के छात्र हर्ष ढाका ने इतिहास विषय में नेट एवं पीएचडी के लिए उत्तीर्ण किया है। ढिकौली गांव निवासी हर्ष ढाका ने 97.27 पर्सनटाइल पाते हुए यह सफलता हासिल की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें