Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMeeting of Government-Aided Colleges in Meerut to Address Issues and Form New Organization

मेरठ कॉलेज के नेतृत्व में बनेगा फोरम ऑफ गवर्नमेंट एडेड कॉलेज

Meerut News - मेरठ कॉलेज के कमेटी हॉल में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित एडेड कॉलेजों की बैठक हुई। बैठक में 17 महाविद्यालयों के प्रबंधन ने भाग लिया और 'फोरम ऑफ गवर्नमेंट एडेड कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन ऑफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 16 Dec 2024 01:37 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ कॉलेज के नेतृत्व में बनेगा फोरम ऑफ गवर्नमेंट एडेड कॉलेज

मेरठ कॉलेज के कमेटी हॉल में रविवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित सभी एडेड कॉलेज के प्रबंधतंत्र की बैठक हुई। बैठक मेरठ कॉलेज के अवैतनिक मंत्री विवेक गर्ग के नेतृत्व में बुलाई गई, इसमें 17 महाविद्यालयों के प्रबंधन ने प्रतिभाग किया। वेदपाल सिंह भाटी व विवेक कुमार गर्ग के नेतृत्व में ऐडड कॉलेज के प्रबंध तंत्र की समस्याओं पर विचार किया गया। सर्वसम्मति से तय हुआ कि उत्तर प्रदेश में एडेड कॉलेज की मांगों को सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए एक संगठन निर्मित हो, जिसका नाम फोरम ऑफ गवर्नमेंट एडेड कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन ऑफ उत्तर प्रदेश रखा गया। इस संगठन का उद्देश्य अशासकीय महाविद्यालयों के बीच सहयोग और समन्वय को बढ़ावा देना, संसाधनों के आदान-प्रदान, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और छात्रों के लिए बेहतर अवसर प्रदान करना, बताया गया। सर्वसम्मति से मेरठ कॉलेज के सचिव विवेक कुमार गर्ग को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया। विवेक गर्ग ने सभा के निर्णय का सम्मान करते हुए कहा कि पदाधिकारी चुनने में जल्दबाजी की आवश्यकता नहीं है।

विवेक गर्ग ने सभा की सहमति से नौ सदस्यीय कमेटी के गठन की घोषणा की और तय किया कि यही कमेटी संगठन के प्रारूप को तय करेगी। इस नौ सदस्यीय कमेटी में मेरठ कॉलेज के सचिव विवेक कुमार गर्ग, कनोहर लाल महिला कॉलेज के विनय सिंघल, मिहिर भोज कॉलेज, दादरी के वेदपाल भाटी, जनता वैदिक कॉलेज के वीरेंद्र पाल सिंह, जैन स्थानकवासी महिला कॉलेज बड़ौत के अमित राय जैन, डीएन कॉलेज मेरठ के अजय अग्रवाल, एसवीएस कॉलेज हापुड़ के अमित अग्रवाल, डीएवी कॉलेज बुलंदशहर के अरुण गर्ग व एलआर कॉलेज साहिबाबाद के योगेंद्र नाथ शर्मा शामिल किए गए।

शालिग्राम कॉलेज, रॉसना के प्रदीप त्यागी ने इसे नई शुरुआत बताते हुए कहा कि यह कार्य बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था। देवनागरी कॉलेज के संजीवेश्वर प्रकाश ने कहा सरकार ने वर्षों से एडेड कॉलेजों की ग्रांट बंद कर रखी है और ना ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से वर्षों से कोई अनुदान मिला है। ऐसे में एडेड कॉलेज कैसे चलाया जाए, यह सरकार से पूछने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में मेरठ जनपद से मेरठ कॉलेज, एनएएस कॉलेज, डीएन कॉलेज, इस्माईल नेशनल महिला कॉलेज, कनोहरलाल महिला कॉलेज, एएस कॉलेज, मवाना, माछरा कॉलेज और रासना कॉलेज के प्रतिनिधि शामिल हुए। बागपत जनपद से जनता वैदिक कॉलेज, दिगंबर जैन कॉलेज, जैन स्थानकवासी गर्ल्स कॉलेज बड़ौत एवं गांधी विद्या निकेतन, रमाला के प्रतिनिधि आए। गाजियाबाद से लाला लाजपत राय कॉलेज, गौतमबुद्ध नगर से मिहिर भोज कॉलेज, दादरी एवं हापुड़ से आर्य कन्या कॉलेज एवं किसान कॉलेज, सिंभावली के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें