कृषि विवि में एक किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनाई
Meerut News - मेरठ में सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में एक किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनाकर आक्रोश रैली निकाली गई। सभी छात्रों और कर्मचारियों ने आतंकवादी हमलों में मारे गए लोगों को...

मेरठ। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में एक किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनाकर लोगों ने आक्रोश रैली निकाली। दो मिनट का मौन रखकर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। विवि के समस्त महाविद्यालय के छात्रों, शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने रैली में प्रतिभाग किया। कुलपति डॉ. केके सिंह ने मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। आह्वान किया कि आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए हमें एकजुटता का प्रदर्शन करना चाहिए। घटना को अंजाम देने वाले एवं इस षड्यंत्र में शामिल लोगों को कठोरतम सजा मिले। शाम को कैंडल मार्च का आयोजन हुआ। कुलसचिव डॉ. रामजी सिंह, वित्त नियंत्रक, समस्त अधिष्ठातागण विभागाध्यक्ष, राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।