आतंकी हमले के विरोध में निकाले कैंडल मार्च, मृतकों को दी श्रद्धांजलि
Meerut News - मेरठ के मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों और विभिन्न संगठनों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। श्रद्धांजलि सभा और मोमबत्ती जलाने की गतिविधियाँ विभिन्न स्थानों पर आयोजित की गईं,...

मेरठ। मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। वरिष्ठ नागरिक मिलन समिति शास्त्रीनगर द्वारा शहीद पार्क, सेक्टर-3 में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। वहीं जमीयत उलमा एवं कौमी एकता समिति ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की। सदर शिव चौक पर मोमबत्ती जलाकर पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी। निर्दोष सैलानियों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मेरठ महानगर ने कैंडल मार्च निकाला और अध्यक्ष अकरम गाज़ी के नेतृत्व में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कचहरी परिसर में जुमे की नमाज़ में कंधे पर काली पट्टी बांधकर मुस्लिम युवा अधिवक्ताओं ने आतंकी हमले का विरोध किया। देश में अमन की दुआ की। मेरठ कॉलेज पर छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की। हापुड़ अड्डा चौराहे पर मुस्लिम समाज के लोगों ने आतंकवाद का पुतला फूंका। अंजुम निजामी के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने आतंकी हमले पर विरोध जताया। गोलाकुआं पर मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने आतंकी हमले की निंदा की। एआईएमआईएम मेरठ जिले की लीगल टीम ने जुमे की नमाज बाज़ू पर काली पट्टी बांधकर कचहरी स्थित मस्जिद में अदा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।