Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMeerut Jail Inmates to Take Board Exams with Special Study Arrangements

रातभर जागकर परीक्षा की तैयारी कर रहे बंदी

Meerut News - मेरठ में, चौधरी चरण सिंह जिला कारागार के सात बंदी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। इनकी पढ़ाई के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। दो बंदी हाईस्कूल और पांच इंटरमीडिएट परीक्षा देंगे। सभी बंदियों को गाजियाबाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 24 Feb 2025 04:24 AM
share Share
Follow Us on
रातभर जागकर परीक्षा की तैयारी कर रहे बंदी

मेरठ। कार्यालय संवाददाता चौधरी चरण सिंह जिला कारागार के सात बंदी इस बार बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। इनके लिए पढ़ाई की पूर्ण व्यवस्था की गई है, जिसके बाद बंदी रात-रातभर जागकर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा के अनुसार, जिला कारागार से दो बंदी हाईस्कूल और पांच बंदी इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद ही इन बंदियों को उनकी मांग के अनुरूप पढ़ने-लिखने की सामग्री उपलब्ध करा दी गई थी। हाईस्कूल की परीक्षा देने वालों में दो संगे भाई मनोज कुमार व सुशील कुमार शामिल हैं। जबकि इंटरमीडिएट में रोशन, अमीर हैदर जैदी, मनीष कुमार, हमसब और राजन कुमार परीक्षा देंगे। इन बंदियों का सेंटर गाजियाबाद डासना जेल में पड़ा है, जिसके लिए रविवार को उन्हें रवाना कर दिया गया। परीक्षा संपन्न होने के बाद ही यह सभी बंदी वापस लौटेंगे। उन्होंने बताया कि ऐसे बंदियों के लिए विशेष व्यवस्था होती है। परीक्षा की तैयारियों में कोई कमी न रह पाए, इसलिए इनसे काम नहीं लिया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें