Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMeerut IMA Protests Against Terror Attack with OPD Shutdown and March

आईएमए के चिकित्सक बंद रखेंगे ओपीडी

Meerut News - मेरठ में आईएमए ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला और ओपीडी सेवाएं बंद रखने का निर्णय लिया। सभी चिकित्सक और स्वास्थ्य कार्यकर्ता इस बंद में शामिल होंगे। शनिवार को शांति पाठ और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 26 April 2025 05:18 AM
share Share
Follow Us on
आईएमए के चिकित्सक बंद रखेंगे ओपीडी

मेरठ। पहलगाम में आतंकी घटना के विरोध में आक्रोश मार्च निकालकर आईएमए के पदाधिकारियों ने ओपीडी बंद रखने का फैसला लिया है। शुक्रवार को आईएमए की अध्यक्ष डॉ. अनुपम सिरोही, सचिव डॉ. सुमित उपाध्याय ने बैठक में बताया कि शनिवार को मेरठ बन्द का पूर्ण सहयोग करेंगे। डॉ. सुमित उपाध्याय ने बताया कि आईएमए के सभी चिकित्सक ओपीडी सेवाएं बंद रखेंगे। सामान्य सर्जरी के केस स्थगित कर दिए गए है। बंदी में आईएमए के चिकित्सक, अस्पताल के हेल्थ केयर वर्कर और कर्मचवारी शामिल रहेंगे। सभी सफेद एप्रेन और स्टेथोस्कोप पहनकर सुबह आठ बजे आईएमए भवन में एकत्र होंगे। सुबह नौ बजे डॉ. वीरोत्तम तोमर शांति पाठ करेंगे। इसके बाद एक शोक सभा होगी, आतंकी घटना में मारे गए लोगों को श्रद्घांजलि दी जाएगी। सभा के साथ आक्रोश मार्च आईएमए भवन बच्चा पार्क से प्रारम्भ होकर हापुड़ रोड, माधव चौक, बुढ़ाना गेट, हनुमान मन्दिर, जिमखाना, बच्चा पार्क, वेस्टर्न कचहरी रोड, होप अस्पताल से होते हुए कमिश्नरी चौक पर पहुंचेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें