Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMeerut Doctor Accused of Misconduct Amid Ongoing Dispute

डॉक्टर से अभद्रता मामले में दूसरे पक्ष ने दी तहरीर

Meerut News - मेरठ में डॉक्टर अनिल नौसरान के खिलाफ अभद्रता का आरोप लगा है। उन्होंने पहले एक विवाद के बाद पुलिस में तहरीर दी थी। रविवार को दूसरे पक्ष के लोग थाने पहुंचे और डॉक्टर पर उनकी पत्नी के साथ अभद्रता करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 24 Feb 2025 04:39 AM
share Share
Follow Us on
डॉक्टर से अभद्रता मामले में दूसरे पक्ष ने दी तहरीर

मेरठ। डॉक्टर अनिल नौसरान से अभद्रता मामले में रविवार को उस वक्त नया मोड़ आ गया, जब दूसरे पक्ष के लोग सिविल लाइन थाने पहुंच गए और उन पर एक अभद्रता करने का आरोप लगा तहरीर दी। साकेत निवासी डॉ. अनिल नौसरान के साथ विगत बुधवार को कुछ लोगों ने अभद्रता कर दी। डॉक्टर ने थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर ली। रविवार को सिविल लाइन थाने पहुंचे लोगों ने बताया कि 19 फरवरी की सुबह जिस कर्मचारी गणेश से डाक्टर का विवाद हुआ था, अगले दिन डाक्टर ने कूड़ा डालने आई उसकी पत्नी से अभद्रता कर दी। महिला ने यह बात घर जाकर गणेश को बताया, जिसने सिविल लाइन थाने में तहरीर दे दी। कोई कार्रवाई न होने के बाद रविवार को पटेल नगर मंडल अध्यक्ष अनुराग विश्नोई व पार्षद पवन चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। डा. अनिल नौसरान ने आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि वह सोमवार को पुलिस अधिकारियों से शिकायत करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें