अवैध कॉलोनियों पर चला मेडा का बुलडोजर
Meerut News - मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने लोहियानगर थाना क्षेत्र में दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया। प्रवर्तन दल ने बिना मानचित्र स्वीकृति के काटी जा रही श्रीजी एन्क्लेव और मोहम्मदपुर हायक गांव में अवैध कॉलोनी...

मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) के प्रवर्तन दल ने गुरुवार को लोहियानगर थाना क्षेत्र में दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। यह जानकारी प्रवर्तन दल के नोडल अधिकारी धीरज यादव ने दी। उन्होंने बताया कि अनुज चौधरी द्वारा सिखेडा मीनाक्षीपुरम रोड पर 8 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना मानचित्र स्वीकृति के अवैध रूप से काटी जा रही श्रीजी एन्क्लेव कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा दौराला-लावड़ रोड पर मोनू सरदार द्वारा शिव मंदिर के सामने मोहम्मदपुर हायक गांव में 2500 वर्गमीटर में काटी जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। मेडा सचिव एवं प्रवर्तन अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।