Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMeerut Crimes Robbery Cheating Death from Fall Auto Theft

क्राइम फज्ञइल 7: क्वार्टर के ताले तोड़कर लाखो की चोरी , मुकदमा दर्ज

Meerut News - मेरठ में हाल ही में कई आपराधिक घटनाएँ हुई हैं। कल्याण नगर में पवन शर्मा के घर से चोरी की गई, जिसमें 35 हजार नकद और ज्वेलरी शामिल है। एक युवक की पतंग उड़ाने के दौरान छत से गिरने से मौत हो गई। इसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 24 Feb 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
क्राइम फज्ञइल 7: क्वार्टर के ताले तोड़कर लाखो की चोरी , मुकदमा दर्ज

मेरठ। नौचंदी के कल्याण नगर स्थित जिला पंचायत के क्वार्टर निवासी पवन शर्मा के घर ताले तोड़कर बदमाश कीमत सामान, जेवरात, नकदी चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी पवन ने पुलिस को दी। पीड़ित ने बताया बदमाश 35 हजार कैश, कीमती ज्वैलरी तथा अन्य सामान चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। नौचंदी थाना प्रभारी इलम सिंह का कहना है आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। मशीन के नाम पर पांच लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज

मेरठ। मशीन दिलाने के नाम पर पांच लाख की ठगी करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। करीम नगर निवासी शमशाद ने पुलिस को बताया छह माह पूर्व अरशद निवासी करीम नगर ने उसे मशीन दिलाने का झांस देकर पांच लाख रुपये ठग लिए। उसने रकम मांगी तो वह टालमटोल करता रहा। पीड़ित ने बताया उसने आरोपी के खिलाफ 10 फरवरी को भी तहरीर दी थी लेकिन कार्रवाई नहीं की।

====

पतंग उड़ाने के दौरान छत से गिरने से युवक की मौत

मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना के शिव शक्ति नगर में रविवार को एक युवक पतंगबाजी के दौरान अचानक छत से गिर गया। गिरते ही उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक आशीष सैनी पुत्र विनोद सैनी मकान की छत पर चढ़कर रविवार शाम पंतग उड़ा रहा था। पतंगबाजी के दौरान वह अचानक छत से गिर गया। उसका सिर फट गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन उसे लेकर अस्पताल भी गए, लेकिन उसको मृत घोषित कर दिया। ब्रहमपुरी इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी का कहना है कि थाने में कोई सूचना नहीं दी गई है।

रेलवे रोड से आटो चोरी, मुकदमा दर्ज

मेरठ। रेलवे रोड पूर्वा दीनदयाल से बदमाश मंदिर के पास खड़ा आटो चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पूर्वा दीन दयाल निवासी पीड़ित फुरकान ने बताया वह आटो चलाता है। सुबह के वक्त स्कूली बच्चों को लेकर जाता है। आटो सांई मंदिर के पास खड़ा करता है। 19 फरवरी की सुबह जब वह घर से बाहर आया तो उसने देखा कि आटो नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें