Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMeerut College to Celebrate First Alumni Day on December 23

मेरठ कॉलेज 23 को मनाएगा पुरातन छात्र दिवस

Meerut News - मेरठ कॉलेज में ऐतिहासिक कमेटी हॉल में पुरातन छात्र दिवस की सभा आयोजित की गई। यह कार्यक्रम 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर मनाया जाएगा। सभी पुरातन छात्रों को आमंत्रित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 14 Dec 2024 01:55 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ कॉलेज 23 को मनाएगा पुरातन छात्र दिवस

मेरठ कालेज में शुक्रवार को ऐतिहासिक कमेटी हॉल में सभा आयोजित हुई। सभा कमेटी सचिव विवेक कुमार गर्ग की अध्यक्षता में हुई, जिसका संचालन मेरठ कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर मनोज कुमार रावत ने किया। मेरठ कॉलेज प्रबंध कार्यकारिणी के अवैतनिक मंत्री विवेक कुमार गर्ग ने कहा कि मेरठ कॉलेज अपने 132 वर्षों के इतिहास में पहली बार पुरातन छात्र दिवस मनाने जा रहा है। मेरठ कॉलेज में पुरातन छात्र सम्मेलन तो अनेक बार आयोजित हुआ लेकिन विभाग स्तर पर पुरातन छात्र दिवस प्रथम बार मनाया जा रहा है। यह पुरातन छात्र दिवस प्रत्येक वर्ष 23 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। 23 दिसंबर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस है और चौधरी चरण सिंह मेरठ कॉलेज के छात्र रहे थे।

प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार रावत ने बताया कि सभी पुरातन छात्रों को पारिवारिक सदस्यों के साथ कार्यक्रम में आमंत्रित किया जा रहा है। मेरठ कॉलेज के सभी 29 विभागों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक 23 दिसंबर सोमवार को यह कार्यक्रम आयोजित होगा। मेरठ कॉलेज के मंत्री विवेक गर्ग ने बताया कि मेरठ कॉलेज के सभी हॉस्टल्स के आगे स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां हॉस्टल से संबंधित यादें ताजा की जाएंगी।

इस कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों को मेरठ कॉलेज की ऐतिहासिक लाइब्रेरी, इतिहास संग्रहालय, जंतु विज्ञान संग्रहालय, शहीद स्मारक वट वृक्ष स्मृति स्थल एवं मंगल पांडे हॉल का भ्रमण कराया जाएगा। इस अवसर पर मेरठ कॉलेज में ललित कला विभाग एक आर्ट गैलरी भी लगाएगा। इसी के साथ महाविद्यालय परिसर में कैंटीन के पास फूड स्टॉल एवं सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे। कमेटी में डॉ प्रवीण दुबलिश, डॉ भूपेंद्र सिंह, डॉ नीलम कुमारी, डॉ एमपी वर्मा, डॉ चंद्रशेखर भारद्वाज, डॉ प्रगति रस्तोगी, डॉ संजय त्यागी, डॉ सतीश कुमार, डॉ श्वेता जैन, डॉ रवीश कुमार, पंकज स्वामी एवं प्रमोद कुमार शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें