Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMeerapur Police Investigates Cow Slaughter Incident Six Arrested

समर गार्डन में गोकशी, सूचना पर दौड़ी पुलिस

Meerut News - मेरठ के लिसाड़ी गेट में गोकशी की वारदात हुई। बुधवार रात गोवंश की खाल सड़क पर मिलने के बाद पुलिस को सूचना मिली। यूपी-112 की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के कैमरों की जांच की। छह लोगों को पूछताछ के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 14 Feb 2025 03:49 AM
share Share
Follow Us on
समर गार्डन में गोकशी, सूचना पर दौड़ी पुलिस

मेरठ। लिसाड़ी गेट के समर गार्डर में बुधवार देर रात गोकशी की वारदात अंजाम दी गई। गुरुवार सुबह कुछ आवारा कुत्ते गोवंश की खाल को लेकर सड़क पर आपस में झगड़ रहे थे। इस दौरान राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। गोकशी की जानकारी के बाद यूपी-112 की टीम मौके पर पहुंची। थाना पुलिस को भी बुला लिया गया। इसके बाद आसपास लगे तमाम कैमरों की जांच की गई और दर्जनभर डेयरी में दबिश दी गई। छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। समर गार्डन 60 फुटा रोड पर ए-वन धर्मकांटा के पास गुरुवार सुबह कुछ आवारा कुत्ते गोवंश की खाल लेकर आपस में लड़ रहे थे। गोवंश की खाल देखकर हड़कंप मच गया। इस दौरान राहगीरों ने सूचना यूपी 112 पर दे दी। इसके बाद यूपी 112 की टीम मौके पर पहुंच गई। मामला गोकशी का था, इसलिए तुरंत ही लिसाड़ी गेट पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। इसके बाद पुलिस टीम ने आसपास काफी सर्च किया, लेकिन कोई जानकारी हाथ नहीं लगी। इसके बाद पुलिस ने 200 मीटर के दायरे में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इस दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध को चिह्नित किया है, लेकिन पहचान नहीं की जा सकी। इसके बाद पुलिस को किसी मुखबिर ने इनपुट दिया कि गोकशी आसपास की डेयरी में की गई है। इसके बाद तमाम डेयरियों में छापेमारी की गई। पुलिस ने फिलहाल छह लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है। इस मामले में पुलिस जल्द ही बड़ा खुलासा करने का दावा कर रही है। दूसरी ओर, इसी मामले में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने पुलिस को फटकार भी लगाई है और कार्रवाई की चेतावनी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें