तीसरी मंजिल पर बने स्टोर में लगी भीषण आग
Meerut News - मेरठ के देहलीगेट थाना क्षेत्र में एक तीन मंजिला मकान के सबसे ऊपरी मंजिल के स्टोर में आग लग गई। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची...

मेरठ। देहलीगेट थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह तीन मंजिला मकान की सबसे ऊपरी मंजिल पर बने स्टोर में भीषण आग लग गई। सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। सराय लाल दास सेठों वाली गली में सर्राफ राजकुमार वर्मा परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने तीन मंजिला मकान बनाया है। सबसे ऊपर की मंजिल पर स्टोर हैं, जहां शुक्रवार सुबह अचानक धुआं उठता देख लोगों ने शोर मचा दिया। राजकुमार वर्मा के परिवार के लोग भी बाहर आ गये और फोन पर उन्हें आग की सूचना दी। सूचना मिलते ही राजकुमार वर्मा व उनके दोनों बेटे आकाश व विशाल वहां आ गए। पुलिस को सूचना दी गई। कुछ ही देर में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। कर्मचारियों ने आस पास के मकानों की छत पर चढ़कर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरु किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक स्टोर में रखा लगभग सारा सामान जल चुका था।
तंग गली में आग बनी चुनौती
सरायलाल दास का इलाका बेहद पुराना है। जिस मकान में आग लगी थी, वह दमकल की गाड़ी की पहुंच से लगभग 700 मीटर अंदर सकरी गली में था। हॉज पाइप की मदद से दमकलकर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरु किया।
-----------
इनका कहना है...
एक मकान की तीसरी मंजिल पर बने स्टोर रूम में आग लगी थी। सकरी गली के चलते थोड़ी दिक्कत हुई लेकिन हॉज पाइप की मदद से पानी पहुंचाते हुए आग पर काबू पा लिया गया। कोई हताहत नहीं हुआ है। - आरके सिंह, एफएसओ, पुलिस लाइन।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।