Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMahashivaratri Celebrations Planned at Baba Aghor Nath Temple Meerut

महाशिवरात्रि पर विदेशी फूलों से सजेगा औघड़नाथ मंदिर

Meerut News - मेरठ के बाबा औघड़नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। श्रद्धालुओं के लिए जलाभिषेक की व्यवस्था होगी और मंदिर पूरी रात खुला...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 24 Feb 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि पर विदेशी फूलों से सजेगा औघड़नाथ मंदिर

मेरठ। संवाददाता रविवार को बाबा औघड़नाथ मंदिर में मंदिर समिति और सहयोगियों की बैठक हुई। अध्यक्षता मंदिर समिति अध्यक्ष सतीश सिंघल ने की। मंदिर समिति के महामंत्री सुनील गोयल ने बताया कि 26 फरवरी को मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंदिर में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। महाशिवरात्रि पर मंदिर पूरी रात जलाभिषेक करने लिए खुला रहेगा। बेरिकेटिंग व्यवस्था, जलाभिषेक करने के लिए पर्याप्त लौटों की व्यवस्था, जल की व्यवस्था मंदिर में की गई है। मंदिर को विदेशी फूलों से सजाया जाएगा। 24 फीट की रंग बिरंगी महादेव की झांकी एलईडी के माध्यम से संचालित होगी। जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर में होली महोत्सव और वाषिकोत्सव 1 मार्च को मनाया जाएगा। मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा और भक्ति ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। आगामी 9 मार्च को मंदिर परिसर से ठाकुर जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। सुधीर गुप्ता, अतुल अग्रवाल, अमित अग्रवाल, पुलकित गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, दिनेश मित्तल आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें