Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsLove Betrayal and Blackmail Young Woman Fights Back Against Deceitful Partner

नाम बदलकर दोस्ती, अब धर्म परिवर्तन का दबाव

Meerut News - मेरठ में एक युवती को डेढ़ वर्ष तक धोखा देने वाले युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। युवक ने युवती की अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की। युवती ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 27 April 2025 06:13 AM
share Share
Follow Us on
नाम बदलकर दोस्ती, अब धर्म परिवर्तन का दबाव

मेरठ। लव, सेक्स और धोखे की शिकार एक युवती के समर्थन में शनिवार को लोग सड़क पर उतर आए। उन्होंने जागृति विहार में किराए पर रह रहे एक युवक को दबोच कर उसकी धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। युवक डेढ़ वर्ष तक नाम छिपाकर युवती को धोखा देता रहा। सच्चाई पता चलने पर युवती ने दूरी बनाई तो वह ब्लैकमेलिंग पर उतर आया और युवती पर धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बनाने लगा। मेडिकल थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की दोस्ती करीब डेढ़ वर्ष पहले जागृति विहार में किराये पर रहने वाले युवक से हुई। युवक ने अपना नाम देवराज बताया और उसे शादी करने का भरोसा देकर प्रेम जाल में फंसा लिया। एक दिन धोखे से उसने युवती की अश्लील वीडियो बना ली। अचानक युवती को पता चला कि वह गैर पक्ष का है। उसने युवक से दूरी बना ली। एक दिन आरोपी ने उसे उसकी अश्लील वीडियो दिखाई और शादी न करने पर उसे वायरल करने की धमकी दी। शनिवार को युवती अपने दोस्तों व कुछ अन्य लोगों को लेकर जागृति विहार स्थित उसके मकान पर पहुंची। लोगों ने आरोपी का आधार कार्ड देखा तो पता चला वह अमरोहा का निवासी है और उसका नाम नजाकत हुसैन पुत्र अहमद अली है। इसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। सूचना पाकर अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही भी वहां पहुंच गए। खुलासा हुआ कि आरोपी ने दो-तीन युवतियों को और फंसाया हुआ है। एसएचओ मेडिकल शीलेश सिंह मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक को दबोचकर थाने आ गए। यहां युवती की ओर से तहरीर दी गई है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है।

इनका कहना है...

मेडिकल में एक युवती ने लिखित शिकायत की है। पुलिस उसकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर रही है। आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। - आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें