राजा महेंद्र प्रताप के विचारों को जीवन में उतारें
Meerut News - राजा महेंद्र प्रताप केवल स्वतंत्रता सेनानी नहीं, बल्कि समाज और राजनीति में नई दिशा देने वाले चिंतक थे। सीसीएसयू की सेंट्रल लाइब्रेरी में उनकी पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रो. राजेश गर्ग...

राजा महेन्द्र प्रताप केवल स्वतंत्रता सेनानी नहीं बल्कि समाज और राजनीति को नई दिशा देने वाले चिंतक थे। आज आवश्यकता है उनके विचारों और कार्यों को जीवन में उतारने और युवाओं तक पहुंचाने की, ताकि वे राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सकें। सीसीएसयू कैंपस की सेंट्रल लाइब्रेरी में राजा महेंद्र प्रताप की पुण्यतिथि पर हुए कार्यक्रम में ये बातें प्रो.राजेश गर्ग ने कही। कैंपस में सेंट्रल लाइब्रेरी राजा महेंद्र प्रताप के नाम पर बनी है। कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला ने कहा कि राजा महेन्द्र प्रताप का जीवन संघर्ष, सेवा और विचारों की उत्कृष्ट मिसाल है। प्रो.केके शर्मा ने कहा कि विवि का उद्देश्य युवाओं को उनके विचारों से जोड़ना है। लाइब्रेरियन प्रो.जमाल अहमद सिद्दीकी ने कहा कि राजा महेन्द्र प्रताप ने भारत को सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए जो कार्य किए वे आज भी प्रासंगिक हैं।
'राजा महेन्द्र प्रताप के सामाजिक एवं राजनीतिक विचार विषय पर निबंध प्रतियोगिता में छात्रों ने विचार रखे। कुश गिरि गोस्वामी प्रथम, प्रिंसी चौहान द्वितीय एवं जेसिका तृतीय रहे। अंजू सिंह, भूपेन्द्र सिंह एवं इशा चौधरी को सांत्वना पुरस्कार मिला। डॉ.विजेता गौतम एवं डॉ.मुनेश कुमार निर्णायक मंडल में रहे। प्रोवीसी प्रो.मृदुल गुप्ता, रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार, प्रो.नीलू जैन गुप्ता, अनिल गुप्ता, प्रवीण पंवार, सविता मित्तल, अपेक्षा चौधरी, योगेंद्र गौतम, सुमनलता, अनमोल मिश्रा, विजयलक्ष्मी एवं नीतू सिंह सहित सभी शिक्षक और छात्र मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।