मेरठ : करनावल के योगी विकास स्वामी ने इटली में रचा इतिहास
Meerut News - मेरठ/सरूरपुर के योगी विकास स्वामी ने इटली में 125 किलोग्राम वजन को 34 सेकंड तक उठाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया। उन्होंने अपने बेटों के साथ इस कारनामे को अंजाम दिया, जिससे उन्होंने...
मेरठ/सरूरपुर। सरूरपुर के कस्बा करनावल निवासी योगी विकास स्वामी ने एक बार फिर से नया कीर्तिमान रच दिया है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराया है। इटली में उन्होंने 125 किलोग्राम वजन को करीब 34 सेकेंड तक उठाए रखकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया। इससे जहां उन्होंने क्षेत्र का नाम रोशन किया है वहीं, देश के लिए भी गौरव के पल उपलब्ध कराए। इसे लेकर योगी विकास स्वामी ने बताया कि अब उन्हें स्पेन में मौका मिलेगा। गत बुधवार को मेरठ के कस्बा करनावल निवासी योगी विकास स्वामी अपने दो पुत्रों के साथ इटली के लिए रवाना हुए थे। वे योग के लिए गिनीज बुक ऑफ कंपटीशन में शामिल हुए। इटली में उन्होंने दोनों पुत्रों अनमोल स्वामी, आदित्य स्वामी के साथ 125 किलो ग्राम वजन को दांतों से उठाकर विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कराया। उन्होंने यह कारनामा करने के बाद ‘हिन्दुस्तान से बात करते हुए बताया कि इटली में 50 किलोग्राम वजन अपने दांतों से उठाया। बड़े बेटे आदित्य स्वामी, जिसका वजन 50 किलोग्राम है उसे अपनी गर्दन पर बैठाया, जबकि छोटा बेटा अनमोल स्वामी, जिसका वजन 25 किलोग्राम से अधिक है उसे दूसरी ओर बिठाया। इस दौरान टोटल वजन 125 किलोग्राम को 30 सेकंड तक होल्ड करना था। इस चुनौती को स्वीकारते हुए योगी विकास स्वामी ने इस वजन को करीब 36 सेकंड तक उठाए रखकर नया कीर्तिमान रच डाला। उन्होंने अपने क्षेत्र और देश का नाम रोशन किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।