प्यार-मोहब्बत के साथ रहें, तरक्की करें : प्रो. कादर मोहिउद्दीन
Meerut News - इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. कादर मोहिउद्दीन ने केरल और तमिलनाड़ु में पार्टी की मजबूती का जिक्र किया। यूपी और अन्य राज्यों में मुस्लिमों के संगठित होने की आवश्यकता पर जोर दिया।...

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद प्रो. कादर मोहिउद्दीन ने कहा कि केरल और तमिलनाड़ु में पार्टी मजबूत है। वहां मुस्लिम संगठित और हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा भी मजबूत है। इसी तरह यूपी और दूसरे राज्यों में मुस्लिम संगठित हो। बैठक में डॉ. मतीन अहमद खान लखनऊ मुस्लिम लीग के प्रदेश अध्यक्ष चुने गए। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की प्रदेश काउंसिल की हापुड़ रोड मदीना मस्जिद के सामने आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में 142 करोड़ में 25 करोड़ मुस्लिम हैं। इनमें 26 लाख केरल और 20 लाख मुस्लिम तमिलनाड़ु में हैं। उन्होंने कहा सदस्यता अभियान चलाकर युवाओं के साथ नए चेहरे पार्टी से जोड़ें।
उन्होंने कहा कि देश में 6700 बिरादरियां हैं। देश की खूबसूरती यह है कि यहां की संस्कृति में विविधता में एकता है। कहा कि हिन्दी भाषी राज्यों में पार्टी निशुल्क शिक्षा और चिकित्सा पर काम करेगी। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मतीन खान, संचालन प्रदेश महासचिव मोहम्मद उवैश एडवोकेट ने किया। बैठक में चुनाव एजेंडे के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ। इसमें डॉ. मतीन अहमद खान लखनऊ एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कौसर हयात खान मुरादाबाद के बीच मुकाबला हुआ। विभिन्न जिलों से आए सदस्यों ने गुप्त मतदान किया। डॉ. मतीन अहमद चार वोटों से निर्वाचित घोषित किए गए। चुनाव प्रभारी जमशेद इकबाल एडवोकेट एवं खुर्रम अनीस उमर ने चुनाव परिणाम घोषित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।