Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsImportance of Moral Values Discussed at Meerut College Seminar

शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों को भी आत्मसात करें

Meerut News - मेरठ के कनोहर लाल पीजी कालेज में नैतिक मूल्यों की प्रासंगिकता पर व्याख्यान आयोजित किया गया। प्राचार्या प्रो. किरण प्रदीप ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में नैतिक मूल्यों का समावेश किया गया है। मुख्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 19 Feb 2025 03:09 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों को भी आत्मसात करें

मेरठ। कनोहर लाल पीजी कालेज महिला महाविद्यालय की अनुशासन समिति द्वारा नैतिक मूल्यों की प्रासंगिकता पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. किरण प्रदीप ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में नैतिक मूल्यों का पूर्ण रूप से समावेश किया गया है। जिससे विद्यार्थी अपनी शिक्षा को ग्रहण करते हुए नैतिक मूल्यों को भी आत्मसात करें। मुख्य वक्ता डॉक्टर अर्चना प्रिय आर्य ने कहा कि नैतिक मूल्यों का अवमूल्यन होता जा रहा है। छात्रों में शिक्षा तो है, लेकिन संस्कार नहीं है, विनम्रता नहीं है, एकाग्रता नहीं है, सचरित्रता नहीं है। जबकि विद्या का प्रथम लक्षण है विनयशीलता। प्राचार्या ने हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर लेफ्टिनेंट सिद्धी गुप्ता को एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफिसर बनने पर सम्मानित किया। कार्यक्रम प्रोफेसर विनीत गुप्ता द्वारा किया गया। इसमें एडिशनल चीफ प्रॉक्टर डॉ राखी त्यागी व अनुशासन समिति के सदस्यों का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें