गेहूं खरीद का खुला खाता, 19 कुंतल की हुई खरीद
Meerut News - मवाना में 17 मार्च से गेहूं के तीन सरकारी क्रय केन्द्र खोले गए हैं। खाद्य विभाग ने 19 कुंतल गेहूं की खरीद की है, जबकि अन्य केन्द्रों पर कोई खरीद नहीं हुई। महकार सिंह को आरटीजीएस द्वारा भुगतान किया गया...

मवाना। तहसील क्षेत्र में हस्तिनापुर रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में 17 मार्च से गेहूं के तीन सरकारी क्रय केन्द्र खोले गये हैं। क्रय केन्द्र खुलने के 24 दिनों बाद खाद्य विभाग ने शुक्रवार को गेहूं खरीद का खाता खोला है। खाद्य विभाग के क्रय केन्द्र पर 19 कुंतल गेहूं की खरीद हुई है, जबकि दो अन्य क्रय केन्द्रों पर गेहूं का एक दाना भी नहीं खरीदा जा सका। खाद्य विभाग ने कृषक महकार सिंह को आरटीजीएस के माध्यम से गेहूं खरीद का सीधे भुगतान कर दिया है। वर्ष 2025-26 के लिए सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति कुंतल तय किया है। उत्तर प्रदेश में 17 मार्च से गेहूं की खरीद शुरू होकर 15 जून तक चलेगी। पहले गेहूं क्रय केंद्र एक मार्च से खुलने थे, लेकिन क्रय नीति तय नहीं होने की वजह से खरीद शुरू करने पर रोक लगा दी गई। अब शासन ने 17 मार्च से गेहूं खरीद शुरू करने के निर्देश दिए हैं। मवाना क्षेत्र में हस्तिनापुर रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में खाद्य विभाग, भारतीय खाद्य निगम और मवाना सहकारी क्रय-विक्रय समिति मवाना के तीन गेहूं खरीद केन्द्र बनाए गए हैं।
वरिष्ठ खाद्य विपणन निरीक्षक पवन धामा ने बताया कि शुक्रवार को फलावदा क्षेत्र के गांव पिनाई निवासी महकार सिंह ने 19 कुंतल गेहूं बेचा। गेहूं खरीद से पहले उनके पंजीकरण की जांच की गई। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद गेहूं खरीद कर ली गई। उनके बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से गेहूं खरीद का भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में गेहूं कटाई का काम शुरू हो गया है। अब कुछ दिनों में ज्यादा किसानों के गेहूं बेचने की संभावना बन गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।