Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsGAIL Shifts PNG Pipeline for Road Widening in Kundha Village Safety Measures Taken

कुंडा क्षेत्र में हो रही गेल गैस पाइप लाइन शिफ्टिंग

Meerut News - एनसीआरटीसी सड़क चौड़ीकरण के लिए कुंडा गांव में गेल गैस लिमिटेड अपनी पीएनजी पाइपलाइन को स्थानांतरित कर रहा है। गैस पाइपलाइन मुख्य सड़क के नीचे आ गई थी, जिसके कारण नई हेडर पाइपलाइन बिछाई जा रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 26 Dec 2024 12:40 AM
share Share
Follow Us on
कुंडा क्षेत्र में हो रही गेल गैस पाइप लाइन शिफ्टिंग

एनसीआरटीसी द्वारा सड़क चौड़ीकरण के लिए गेल गैस लिमिटेड कुंडा गांव के सामने अपनी पीएनजी की लाइन को शिफ्ट कर रहा है। यह जानकारी गेल गैस के जीएम विनय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के कारण गैस पाइपलाइन मुख्य सड़क के नीचे आ गई है, जिसके लिए एनसीआरटीसी ने गेल गैस से 180 मिलीमीटर आकार की मौजूदा हेडर पाइपलाइन को सड़क के बीच से बाहरी हिस्से में स्थानांतरित करने को कहा था। इसके चलते गेल गैस ने उस हिस्से में सड़क के बाहरी हिस्से के साथ नई हेडर पाइपलाइन बिछाई है। हालांकि, हेडर लाइन से विभिन्न ग्राहकों के लिए ली गई मौजूदा कनेक्शनों को पुरानी पाइपलाइन से नई पाइपलाइन में स्थानांतरित किया जा रहा है। मंगलवार को गेल गैस टीम पुरानी पाइपलाइन से नई पाइपलाइन में जुड़े लोड्स को स्थानांतरित करने पर काम कर रही थी। पाइपों को काटने और जोड़ने के दौरान थोड़ी मात्रा में गैस हवा में लीक हो गई थी। सुरक्षा दिशा निर्देशों के अनुसार, गैस में गंध का पता लगाने के लिए मरकैप्टन नामक एक रसायन मिलाया जाता है। इस वजह से आसपास के क्षेत्र में गंध फैल गई, जिसे अनजाने में पाइपलाइन के फटने की दुर्घटना समझ ली गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें