Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsFraud in Meerut Businessman Duped of 50 Lakh Rupees and Jewelry

क्राइम फाइल 3: जमीन के नाम पर सर्राफा कारोबारी से 50 लाख ठगे

Meerut News - मेरठ में देहलीगेट थाना क्षेत्र के सर्राफा बाजार में एक कारोबारी से जमीन के नाम पर 50 लाख रुपए की ठगी की गई। आरोपी ज्वैलरी भी ले गए और भुगतान नहीं किया। जब कारोबारी ने पैसे मांगे, तो उन्हें हत्या की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 24 Feb 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
क्राइम फाइल 3:  जमीन के नाम पर सर्राफा कारोबारी से 50 लाख ठगे

मेरठ, संवाददाता। देहलीगेट थाना क्षेत्र के सर्राफा बाजार के एक कारोबारी से जमीन के नाम पर 50 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। आरोपी करीब आठ लाख कीमत की ज्वैलरी भी ले गए। ज्वैलरी की भी पेमेंट नहीं दी। जब रकम का तकादा किया तो कारोबारी को हत्या की धमकी देने लगे। पीड़ित की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

सोतीगंज निवासी संदीप रस्तौगी पुत्र सुरेश चंद रस्तौगी ने तहरीर में बताया कि शहर सर्राफा बाजार में उनकी मैसर्स न्यादरमल सुरेशचंद के नाम से प्रतिष्ठान हैं। दौराला मटौर निवासी मुकेश चौहान का पांच साल से उनके यहां आना जाना है। उसने ब्रजपाल से मुलाकात कराई। मुकेश ने बताया कि वीरसैन की कुछ जमीन मटौर में मौजूद है। मुकेश व ब्रजपाल के कहने पर इस जमीन का सौदा कर लिया। अलग-अलग अकाउंट में करीब 50 लाख रुपए बतौर बयाना डलवा लिए। मुकेश के परिवार में विवाह समारोह था। इसके लिए करीब आठ लाख की ज्वैलरी खरीदी और पेमेंट के बजाए एचडीएफसी बैंक का चेक दे दिया। काफी समय गुजर गया तो ब्रजपाल व वीरसैन से जमीन का बैनामा कराने व बाकि रकम लेने को कहा। एक दिन फिर कारोबारी को मटौर बुला लिया। वहां पर लाठी-डंडे लेकर धमकाने लगे और कहा कि जमीन को भूल जाए नहीं तो काट डालेंगे। कारोबारी ने कहा कि वहां से जान बचाकर चुपचाप आ गया। ज्वैलरी मुकेश ले गया था मुकेश ने जो चेक दिया था वह बाउंस हो गया। कारोबारी ने बताया कि आरोपियों पर पहले से ही हत्या के मुकदमे चल रहे हैं। पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर मुकेश चौहान, ब्रजपाल, वीरसैन, रितीक, भूपेन्द्र तथा 8 से 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें