जूनियर इंजीनियरों ने मुख्य अभियंता को घेरा, एडीओ का तबादला
Meerut News - मेरठ में अवर अभियंता मीटर मनोज कुमार शर्मा ने विभागीय अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या का प्रयास किया। जूनियर इंजीनियरों ने मुख्य अभियंता का घेराव किया, जिसके बाद मामले की जांच के...

मेरठ। अवर अभियंता मीटर मनोज कुमार शर्मा द्वारा विभागीय अफसरों पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर आत्महत्या करने के प्रयास को लेकर शनिवार को भी हंगामा हुआ। अवर अभियंता के अवकाश प्रार्थना पत्र और इंक्रीमेंट रोके जाने से नाराज जूनियर इंजीनियरों ने मुख्य अभियंता मेरठ जोन द्वितीय यदुनाथ यथार्थ का घेराव किया। जिसके बाद मुख्य अभियंता ने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। साथ ही सहायक अभियंता मोनिका त्यागी का तबादला कर दिया गया है। दूसरी ओर, अवर अभियंता की हालत में सुधार है। जूनियर इंजीनियर संगठन के पश्चिमांचल सचिव आरए कुशवाहा समेत अन्य पदाधिकारी शनिवार को विक्टोरिया पार्क स्थित मुख्य अभियंता मेरठ जोन द्वितीय यदुनाथ यथार्थ के दफ्तर पहुंचे। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य अभियंता को बताया कि अवर अभियंता मीटर की ओर से अवकाश के लिए 2023 में दिए गए प्रार्थना पत्र पर स्वीकृति नहीं दी जा रही थी। तीन इंक्रीमेंट रोके गए हैं। मांग की कि मामले में जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाए।
मुख्य अभियंता ने जूनियर इंजीनियरों को आश्वस्त किया कि मामले में जांच कराकर कार्रवाई की जताएगी। उन्होंने अवर अभियंता की अवकाश संबंधित और इंक्रीमेंट से संबंधित फाइल और रिपोर्ट तलब कर ली है।
मुख्य अभियंता ने बताया कि सहायक अभियंता मीटर विद्युत परीक्षणशाला प्रथम मोनिका त्यागी का विद्युत परीक्षणशाला द्वितीय मवाना में तबादला कर दिया गया है। मवाना में तैनात सहायक अभियंता मुकेश कुमार बिंद को विद्युत परीक्षणशाला प्रथम मेरठ में भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।