Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsDiscussion on ESI Services Improvement in Meerut Issues and Solutions Raised

कामगारों को जल्द मिलेगा उपचार और दवाइयां

Meerut News - मेरठ में परतापुर इंडस्ट्रियल एस्टेट में 'चाय पर चर्चा' कार्यक्रम में ईएसआईसी के मैनेजर नीरज गुप्ता और डॉक्टर अतीक ने कामगारों की स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा की। पीएमए अध्यक्ष निपुण जैन ने ईएसआईसी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 25 Feb 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on
कामगारों को जल्द मिलेगा उपचार और दवाइयां

मेरठ। परतापुर इंडस्ट्रियल एस्टेट मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन के सभागार उद्योग मंदिर में “चाय पर चर्चा “ की अगली कड़ी में ईएसआईसी के मेरठ से मैनेजर नीरज गुप्ता और डॉक्टर अतीक मौजूद रहे। पीएमए अध्यक्ष निपुण जैन ने कहा कि जो कामगार ईएसआईसी की डिस्पेंसरी में जाते हैं उनको सही तरह से देखा नहीं जाता और यूं ही दवाई दे दी जाती है। कहा कि ईएसआईसी की वेबसाइट भी ठीक नहीं चलती है जिससे ईएसआईसी के भुगतान करने में उद्यमियों को परेशानी होती है। मैनेजर नीरज गुप्ता ने कहा कि वेबसाइट पर काम किया गया है। उम्मीद करते हैं वेबसाइट ठीक काम करेगी। उन्होंने कहा हर उद्यमी को ईएसआईसी में रजिस्ट्रेशन लेना चाहिए। बताया कि कंकरखेड़ा में ईएसआईसी का एक हॉस्पिटल बनने जा रहा है। जिसके बाद कामगारों को मेरठ में ही इलाज मिल सकेगा। कहा कि 10 कामगार से अधिक किसी भी प्रकार के व्यापार में होते है तो ईएसआईसी का पंजीकरण जरूरी है। यदि कोई ठेकेदार काम करा रहा है या किसी भी प्रकार का मिस्त्री भी काम करने के लिए आता है तो वो भी ईएसआईसी में गिना जाएगा। 21 हजार से ऊपर सैलरी पाने वालों को ईएसआईसी से बाहर माना जाता है।

डॉक्टर अतीक ने कहा कि पूरी कोशिश करेंगे कि डिस्पेंसरी में कामगारों को अच्छा इलाज मिल सके। सभा का संचालन सचिव नितिन कपूर ने किया। इस मौके पर राजीव सिंघल, गिरीश कुमार, अंकुर जैन, आशीष गोयल, अमित जैन, राजेश गोयल, मनु रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें