Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsDelhi-Meerut Expressway Phase 5 Construction Accelerated Following Minister s Orders

मेरठ : हापुड़ रोड पर बनने लगा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का इंटरचेंज

Meerut News - दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पांचवे चरण का निर्माण तेजी से हो रहा है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के निर्देश पर एनएचएआई ने हापुड़ रोड पर शाकरपुर के पास इंटरचेंज निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 23 April 2025 06:06 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ : हापुड़ रोड पर बनने लगा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का इंटरचेंज

मेरठ। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को शहर से और नजदीक लाने के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सख्त निर्देश के बाद एनएचएआई ने कार्रवाई तेज कर दी है। हापुड़ रोड पर शाकरपुर के पास एनएचएआई ने इंटरचेंज निर्माण की कार्रवाई तेज कर दी है। गत दिनों मेरठ सांसद अरुण गोविल, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने नई दिल्ली में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, एनएचएआई चेयरमैन संतोष यादव से मुलाकात कर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पांचवें चरण की धीमी प्रगति की शिकायत की थी। सांसद ने कहा था मेरठ की बड़ी आबादी दिल्ली तक के सफर के लिए एक्सप्रेसवे की बड़ी सुविधा से वंचित है। इस पर परिवहन मंत्री और एनएचएआई चेयरमैन ने आश्वस्त किया कि दिसंबर-2025 तक एक्सप्रेसवे का पांचवां चरण तैयार हो जाएगा। इसके बाद काम में थोड़ी तेजी आई है।

एक्सप्रेसवे पर जैनुद्दीनपुर और हापुड़ रोड पर शाकरपुर की ओर से कार्य तेजी से कराया जा रहा है। शाकरपुर में मेरठ-बुलंदशहर एनएच-235 को लिंक करने के लिए इंटरचेंज निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस इंटरचेंज से हापुड़ से आने वाले वाहन, मेरठ के शास्त्रीनगर, जागृति विहार समेत मवाना, बिजनौर आदि से आने वाले वाहन दिल्ली जाने के लिए सीधे एक्सप्रेसवे पर पहुंच जाएंगे।

--------------------

10 किलोमीटर में तीन इंटरचेंज

हापुड़ रोड पर अब करीब 10 किलोमीटर के हाईवे, एक्सप्रेसवे में तीन इंटरचेंज का निर्माण तेजी से चल रहा है। पहला इंटरचेंज शाकरपुर में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और एनएच-235 का है। दूसरा फफूंडा में आउटर रिंग रोड का प्रस्तावित है। तीसरा इंटरचेंज मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे का बिजौली में बनकर तैयार हो चुका है।

तेजी से चल रहा है काम

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पांचवें चरण का काम तेजी से हो रहा है। इसके तहत ही शाकरपुर में इंटरचेंज का निर्माण हो रहा है

-अरविंद कुमार, परियोजना निदेशक, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, एनएचएआई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें