Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCyber Criminals Create Fake WhatsApp Account to Target Electricity Officials in Meerut

साइबर अपराधियों ने बनाया पीवीवीएनएल का व्हाटएप अंकाउट, भेजे रहे मैसेज

Meerut News - मेरठ में साइबर अपराधियों ने बिजली अधिकारियों और कर्मचारियों को निशाना बनाने के लिए पीवीवीएनएल का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया। प्रबंध निदेशक का फोटो लगाकर ठगी का प्रयास किया जा रहा है। शिकायत के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 25 Feb 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
साइबर अपराधियों ने बनाया पीवीवीएनएल का व्हाटएप अंकाउट, भेजे रहे मैसेज

मेरठ, प्रमुख संवाददाता साइबर अपराधियों ने बिजली अफसरों, कर्मचारियों को शिकार बनाने के लिए पीवीवीएनएल का व्हाट्सएप एकाउंट बना लिया। प्रबंध निदेशक पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ का फोटो युक्त फर्जी व्हाट्सअप अकाउंट बनाकर विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों और उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सअप मैसेज भेजकर ठगी का प्रयास कर रहे हैं।

शिकायत मिलने पर अधीक्षण अभियंता शहर प्रशांत कुमार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और सिविल लाइंस थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। अधीक्षण अभियंता शहर प्रशांत कुमार का कहना है मोबाइल नंबर पूर्ण रूप से फर्जी है एवं अराजक तत्वों द्वारा व्हाटसएप ग्रुप बनाकर मैसेज भेजे जा रहे हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं एवं विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों से अपील की है कि उपरोक्त नंबर पर कोई प्रतिक्रिया ना दें। तत्काल उक्त नंबर को ब्लॉक कर दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें