युवती की अश्लील वीडियो बना किया ब्लैकमेल
Meerut News - मेरठ में एक युवक ने गाजियाबाद के एक व्यक्ति के खिलाफ अपनी बहन के साथ छेड़छाड़ और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया है। आरोपी ने एक पारिवारिक समारोह में युवक की बहन को नशीली चीज़ मिलाकर कोल्ड ड्रिंक...

मेरठ। साइबर थाने में गाजियाबाद के एक युवक ने सरधना निवासी युवक के खिलाफ बहन से छेड़छाड़ व ब्लैकमेल करने का मुकदमा दर्ज कराया है। युवक ने बताया कि उसके छोटे भाई की ससुराल मेरठ के सरधना में है। उसका साला अक्सर घर पर आया करता था। इसी दौरान वह उनकी बहन पर बुरी नजर रखने लगा। पिछले दिनों वह सरधना में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने पहुंची तो आरोपी ने धोखे से उसे नशीली पदार्थ मिलाकर कोल्ड ड्रिंक पिला दी और उसके अश्लील फोटो व वीडियो बना ली। युवक ने बताया कि इसके बाद आरोपी उसकी बहन पर जबरन संबंध का दबाव बनाने लगा। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उसकी बहन ने उसे पूरा मामला बताया। उसने आरोपी युवक के परिजनों से शिकायत की लेकिन उन्होंने तवज्जो नहीं दी। इसके बाद उसने साइबर थाने आकर तहरीर दे दी। साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि युवक की तहरीर पर आरोपी शाहरुख के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।