Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCRPF Soldier and Wife s Suicide Female Officers Deny Any Wrongdoing

सीआरपीएफ की दोनों महिला अधिकारियों के बयान दर्ज

Meerut News - मेरठ में सीआरपीएफ हवलदार केशपाल और उनकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली। उनकी बेटी नव्या ने आरोप लगाया कि दो महिला अधिकारियों ने उनके पिता को धमकी दी थी। महिला अधिकारियों ने जांच से इनकार किया और कहा कि उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 24 Feb 2025 04:22 AM
share Share
Follow Us on
सीआरपीएफ की दोनों महिला अधिकारियों के बयान दर्ज

मेरठ। सीआरपीएफ हवलदार और उनकी पत्नी की मौत के मामले में सीआरपीएफ की दोनों आरोपी महिला अधिकारियों ने दौराला सीओ के कार्यालय में बयान दर्ज कराए हैं। किसी भी तरह की जांच होने या धमकी देने की बात से इंकार किया है। सीआरपीएफ हवलदार का मोबाइल जांच के लिए सर्विलांस टीम को दिया गया है। कंकरखेड़ा के गणपति एनक्लेव निवासी सीआरपीएफ हवलदार केशपाल और उनकी पत्नी ने कुछ दिन पहले सुसाइड कर लिया था। केशपाल की बेटी नव्या ने आरोप लगाया था विभाग में दो महिला अधिकारी उनके पिता को धमकी दे रही थीं। इसी के चलते पिता ने सुसाइड किया। एसएसपी ने दौराला सीओ को जांच दी थी। दोनों महिला अधिकारी को नोटिस भेज बयान दर्ज कराने को कहा गया था। दोनों महिला अधिकारियों ने शनिवार को सीओ दौराला कार्यालय में बयान दर्ज कराए। दोनों ने केशपाल के खिलाफ किसी भी जांच या ब्लैकमेल किए जाने की बात से इंकार किया है। यह भी बताया उनका हाल फिलहाल केशपाल से फोन पर संपर्क नहीं हुआ था। केशपाल के मोबाइल को सर्विलांस टीम को दिया गया है। मोबाइल से सुराग नहीं मिलता तो फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।

---------------------------

सीआरपीएफ महिला अधिकारियों ने बयान दर्ज कराए हैं। उन्होंने बताया केशपाल के खिलाफ न तो कोई जांच चल रही थी और ना ही उनके द्वारा कोई धमकी दी गई है। जांच प्रचलित है।

- प्रकाश चंद्र अग्रवाल, सीओ दौराला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें