Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCRPF Havildar and Wife s Suicide Investigation Notices Issued to Female Officers

केशपाल का मोबाइल जांच के लिए मांगा, आरोपी महिला अधिकारियों को भेजा नोटिस

Meerut News - मेरठ में सीआरपीएफ हवलदार केशपाल और उनकी पत्नी प्रियंका ने आत्महत्या की। नव्या, उनकी बेटी ने आरोप लगाया कि महिला अफसरों ने उन्हें परेशान किया। मामले की जांच सीओ दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल कर रहे हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 20 Feb 2025 04:25 AM
share Share
Follow Us on
केशपाल का मोबाइल जांच के लिए मांगा, आरोपी महिला अधिकारियों को भेजा नोटिस

मेरठ। सीआरपीएफ हवलदार और उनकी पत्नी के सुसाइड के मामले में जांच कर रहे सीओ दौराला ने सीआरपीएफ की आरोपी महिला अफसरों को नोटिस भेजा है। वहीं, दूसरी ओर पीड़ित परिवार से भी बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। संभवत: गुरुवार को वादी महेशपाल और मृतक हवलदार की बेटी के मेरठ में बयान दर्ज होंगे। दूसरी ओर, इस पूरे मामले में आरोपी महिला अफसरों को भी बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। मामले में मेरठ 108 बटालियन के कमांडेंट को भी सूचना दी गई है। जांच के बाद ही इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। थाना कंकरखेड़ा के गणपति एन्क्लेव कॉलोनी निवासी केशपाल सीआरपीएफ में हवलदार थे। केशपाल की तैनाती फिलहाल अंबाला बताई गई है और घर पर पत्नी प्रियंका, 15 साल की बेटी नव्या और 11 साल का बेटा विवान रह रहे थे। रविवार को केशपाल, उनकी पत्नी प्रियंका और बेटी ने जहर खा लिया था। गंभीर हालत में इन्हें कैलाशी अस्पताल भर्ती कराया गया था और वहां से आनंद अस्पताल रेफर कर दिया गया था। उपचार के दौरान आनंद अस्पताल में ही केशपाल और प्रियंका की मौत हो गई, जबकि नव्या को छुट्टी दे दी गई।

सोमवार को बागपत के दोघट थानाक्षेत्र में धनौरा गांव में ही केशपाल और प्रियंका का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान आरएएफ मेरठ के अफसर मौके पर पहुंचे थे और परिजनों से बातचीत की। नव्या के बताया कि उसके पिता को किस तरह से आला महिला अफसर परेशान कर रही थी और धमकी दे रही थी। नव्या ने दोनों महिला अफसर डिप्टी कमांडेंट तुलसी डोंगरियाल और इंस्पेक्टर गुरमीत कौर पर धमकी देने, ब्लैकमेल करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया। केशपाल के बड़े भाई महेशपाल की ओर से इस मामले में एक तहरीर कंकरखेड़ा पुलिस और आरएएफ कमांडेंट को दी गई, जिस पर जांच सीओ दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल को दी गई है। सीओ की ओर से केशपाल के परिजनों से संपर्क किया गया और उन्हें बयान कराने के लिए बुलाया गया है। साथ ही केशपाल का मोबाइल फोन भी परिजनों से मांगा गया है, ताकि मोबाइल की फोरेंसिक जांच हो सके। दूसरी ओर केशपाल की कॉल डिटेल मांगी गई है ताकि पता चल सके कि घटना से पहले किसने और क्यों केशपाल को कॉल किया था। इसके आलावा सीओ कार्यालय से दोनों आरोपी महिला अफसरों तुलसी और गुरमीत को नोटिस भी भेजा गया है। सीओ दौराला जांच कर साक्ष्य संकलन का काम कर रहे हैं। इसके बाद ही मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी।

----------------------

दोनों पक्षों को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। केशपाल का मोबाइल जांच के लिए मांगा गया है। साथ ही कॉल डिटेल की भी जांच की जा रही है। इसके बाद ही मुकदमे की कार्रवाई कराई जाएगी।

-प्रकाश चंद अग्रवाल, सीओ दौराला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें