Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsContractor Assaults Telecom AGM in Meerut Police Case Registered

टेलीकॉम कंपनी के एजीएम से हाथापाई

Meerut News - मेरठ में एक टेलीकॉम कंपनी के एजीएम मंसूर आलम पर ठेकेदार द्वारा हमला किया गया। 24 अप्रैल को दफ्तर में गाली गलौज के बाद आरोपी ने डंडे से मारपीट की, जिससे एजीएम को गंभीर चोटें आईं। मंसूर ने पुलिस से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 26 April 2025 05:30 AM
share Share
Follow Us on
टेलीकॉम कंपनी के एजीएम से हाथापाई

मेरठ। लालकुर्ती थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित एक टेलीकॉम कंपनी के एजीएम से ठेकेदार द्वारा मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। एजीएम ने पुलिस से शिकायत की है, जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। लालकुर्ती निवासी मंसूर आलम एक टेलीकॉम कंपनी में एजीएम हैं। आरोप है कि 24 अप्रैल की शाम वह दफ्तर में बैठे थे। तभी विभागीय ठेकेदार के अधीन काम करने वाला संविदाकर्मी प्रिंस पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम बढ़ला थाना किला परीक्षितगढ़ पहुंचा और गाली गलौज करने लगा। विरोध किया तो आरोपी हाथापाई व मारपीट पर उतर आया। डंडे से उन पर हमला किया गया, जिसमें चेहरे, कान और जबड़े पर गंभीर चोट आ गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। मंसूर आलम का मेडिकल कराया गया, जिसके बाद उन्होंने लालकुर्ती थाने में तहरीर दे दी। एसएचओ कवीश कुमार का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें